आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में बवाल, सेना के जवान और डॉक्टर भिड़े

जवान ने अपने फौजी साथियों को इसकी जानकारी दी और उसके बाद कई जवानों ने अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में धावा बोल दिया. जवानों को देख अस्पताल के डॉक्टर वहां से भाग खड़े हुए. जवानों पर भी कुछ डॉक्टरों की पीटने के आरोप है. हंगामा बढ़ता देखकर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया गया.

Advertisement
पत्नी का इलाज कराने आया था जवान पत्नी का इलाज कराने आया था जवान

अनुग्रह मिश्र

  • आगरा,
  • 01 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा स्थित सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी वॉर्ड में शनिवार रात डॉक्टर और सेना के जवान के बीच विवाद हो गया. आरोप है कि सेना के जवान ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ मारपीट की और इसके बाद सेना के जवान के साथ भी मारपीट की गई. सेना का जवान अपनी पत्नी का इलाज कराने यहां आया था और मेडिकल कॉलेज की अव्यवस्था से नाराज होकर उसने वहां हड़कंप मचा दिया.

Advertisement

दोनों पक्षों में हुई मारपीट के बाद जवान के तमाम भी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी वॉर्ड में घुस आए. बताया जा रहा है कि बीती रात जवान रणजीत सिंह अपनी पत्नी के इलाज के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज आया था. यहां पहले डॉक्टर के साथ उसकी हाथापाई हुई और बीच-बचाव करने आई जवान की पत्नी को डॉक्टर ने लात मार दी. इसके बाद हंगामा और बढ़ गया.

जवान ने अपने फौजी साथियों को इसकी जानकारी दी और उसके बाद कई जवानों ने अस्पताल के इमरजेंसी वॉर्ड में धावा बोल दिया. जवानों को देख अस्पताल के डॉक्टर वहां से भाग खड़े हुए. जवानों पर भी कुछ डॉक्टरों की पीटने के आरोप है. हंगामा बढ़ता देखकर तुरंत पुलिस बल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में किया गया.

सेना के जवानों की मांग है कि आरोपी डॉक्टरों पर केस दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाए. पुलिस सभी पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है लेकिन अस्पताल के डॉक्टरों में शनिवार को हुई घटना के बाद दशहत का माहौल है और अब उन्हें जवानों का डर सता रहा है.   

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement