ताजनगरी आगरा में मेयर पद पर BJP की ताजपोशी, नवीन जैन जीते

देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ताजमहल की वजह से आगरा को काफी प्रसिद्धि हासिल है. दुनिया के तमाम शहरों से लोग आगरा में ताज का दीदार करने यहां आते हैं. आगरा में सड़कों का निर्माण और गंदगी एक बहुत बड़ी समस्या है. औद्योगिक नगर होने की वजह से यहां लगी चमड़ा फैक्ट्रियों का कचरा यमुना की गंदगी की एक बड़ी वजह है.

Advertisement
आगरा की पहचान ताजमहल आगरा की पहचान ताजमहल

अनुग्रह मिश्र

  • आगरा,
  • 01 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:04 PM IST

उत्तर प्रदेश की ताजनगरी आगरा में नगर निगम सीट पर बीजेपी का कब्जा हुआ है. इस सीट से बीएसपी के दिंगबर सिंह धाकड़े को हराते हुए बीजेपी के नवीन जैन ने जीत दर्ज की है. आगरा हाल के दिनों में ताजमहल को लेकर काफी विवादों में रहा है, विपक्ष ने योगी सरकार के गठन के बाद से ताजमहल की अनदेखी का आरोप लगाया है.

Advertisement

आगरा से बीजेपी ने नवीज जैन, सपा ने राहुल चतुर्वेदी, कांग्रेस ने विनोद बंसल और बीएसपी से दिगंबर धाकड़े को मैदान में उतारा है. पिछले चुनाव में बीजेपी के इंद्रजीत आर्य आगरा से निगम पार्षद थे. इनके अलावा AAP, लोकदल समेत 9 अन्य प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. जिले में कुल 43.50 फीसदी मतदान हुआ जबिक नगर निगम के लिए 10 फीसदी मतदान हुआ है. मेयर पद के लिए 26 चरणों तक काउंटिंग हुई थी.

देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में ताजमहल की वजह से आगरा को काफी प्रसिद्धि हासिल है. दुनिया के तमाम शहरों से लोग आगरा में ताज का दीदार करने यहां आते हैं. आगरा में सड़कों का निर्माण और गंदगी एक बहुत बड़ी समस्या है. औद्योगिक नगर होने की वजह से यहां लगी चमड़ा फैक्ट्रियों का कचरा यमुना की गंदगी की एक बड़ी वजह है.

Advertisement

प्रशासन की ओर से मतगणना के लिए मंडी समिति में 32 सीसीटीवी लगाए गए हैं. साथ ही पूरी मतगणना की वीडियोग्राफी की जा रही है. दोपहर तक सीटों पर नतीजे साफ हो जाएंगे. प्रशासन की ओर से नतीजों के बाद विजय जुलूस और हर्ष फायरिंग पर भी रोक लगाई गई है. मतगणना केंद्र पर पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement