आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबलडेकर बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिरी, 18 यात्री घायल

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबलडेकर बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिर गई है. बस में सवार 18 यात्रियों के घायल होने की खबर है. मौके पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच रहे हैं.

Advertisement
हादसे का शिकार हुआ डबल डेकर बस हादसे का शिकार हुआ डबल डेकर बस

सुधीर शर्मा

  • फिरोजाबाद,
  • 12 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 2:00 PM IST

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में गुरुवार देर रात आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबलडेकर बस डिवाइडर से टकराकर खाई में गिर गई है. बस में सवार 18 यात्री घायल हो गए थे, जिन्हें सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया था. मौके पर प्रशासन के आला-अधिकारी पहुंच गए थे. उनका कहना है कि ड्राइवर की झपकी की वजह से बस डिवाइडर से टकराई और खाई में गिर गई. 

Advertisement

दरअसल, फ़िरोज़ाबाद के थाना सिरसागंज इलाके के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार रात करीब 1 बजे डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे जा गिरी है. बस के अंदर 36 यात्री मौजूद थे, जिसमें से 18 यात्री घायल हो गए. इनको सैफई मेडिकल कॉलेज में भेजा गया. मौके पर फिरोजाबाद के एसएसपी आशीष कुमार तिवारी भी पहुंचे थे. 

श्याम लाल गोला की एक प्राइवेट बस नंबर यूपी53 FT 4523 दिल्ली के कश्मीरी गेट से रात को 8:00 बजे गोरखपुर के लिए रवाना हुई थी, जिसमें 36 सवारी बैठी हुई थी. रात करीब 1 बजे सिरसागंज के पास अचानक बस चालक को झपकी आ गई, जिसमें बस रेलिंग तोड़ती हुई सड़क के नीचे उतर गई. तुरंत ही सिरसागंज और नगला खंगर की पुलिस मौके पर पहुंची.

घायलों को यूपीडा की एम्बुलेंस में सैफई भेजा गया और दूसरी प्राइवेट बस से घायल यात्रियों को लखनऊ लिए रवाना कर दिया गया है. घटनास्थल पर रात को 2:00 बजे पहुंचे एसएसपी आशीष कुमार तिवारी ने बताया कि यह डबल डेकर प्राइवेट बस है, जो अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे गिर गई है, जिसमें 18 सवारी घायल हैं और सभी को सैफई मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है, रास्ता बिल्कुल क्लियर है, अभी किसी की हालत गंभीर दिखाई नहीं दिख रही है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement