आगरा: अंबेडकर यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी का जलवा

पिछले चुनाव में यहां ABVP को कोई सीट नहीं मिली थी, जबकि 2 सीटों पर समाजवादी छात्र सभा ने अपना कब्जा किया था. इस बार आगरा छात्रसंघ के चुनाव में एबीवीपी ने दो सीटें  समाजवादी छात्र सभा और एक सीट एनएसयूआई से छीन ली है.

Advertisement
आगरा स्थित अंबेडकर यूनिवर्सिटी आगरा स्थित अंबेडकर यूनिवर्सिटी

नंदलाल शर्मा / कुमार अभिषेक

  • आगरा ,
  • 17 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 3:46 AM IST

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में जो शिकस्त एबीवीपी को मिली थी, उसका दर्द सोमवार शाम होते-होते कुछ कम हो गया. क्योंकि  आगरा विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में 5 सीटों में से 4 पर एबीवीपी ने कब्जा जमा लिया.

पिछले चुनाव में यहां ABVP को कोई सीट नहीं मिली थी, जबकि 2 सीटों पर समाजवादी छात्र सभा ने अपना कब्जा किया था. इस बार आगरा छात्रसंघ के चुनाव में एबीवीपी ने दो सीटें  समाजवादी छात्र सभा और एक सीट एनएसयूआई से छीन ली है.

Advertisement

आगरा विश्वविद्यालय जो डॉ. भीमराव अम्बेडकर विवि के नाम से भी जाना जाता है के छात्रसंघ चुनाव की खास बातें कुछ यूं हैं.

1. छात्रसंघ पर एबीवीपी का कब्जा, एनएसयूआई, समाजवादी छात्रसभा और निर्दलीय का सूपड़ा साफ.

2. एबीवीपी के अभिषेक मिश्र छात्रसंघ के अध्यक्ष चुने गए. एबीवीपी की कृतिका सोलंकी उपाध्यक्ष निर्वाचित हुई.

3. एबीवीपी के चंद्रजीत यादव महामंत्री और कुनाल दिवाकर संयुक्त सचिव के पद पर निर्वाचित हुए. निर्दलीय उम्मीदवार चंचल पांडेय पुस्तकालय सचिव पद पर निर्वाचित हुए.

आगरा के भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी की जीत कई मायनों में BJP के लिए राहत देने वाली है. लगातार कई विश्वविद्यालयों में मुंह की खाने के बाद आगरा के भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय को लेकर अटकलें एबीवीपी के पक्ष में नहीं थी. लेकिन, जब परिणाम आए तो इस छात्र संगठन के साथ-साथ BJP की भी बांछे खिल गईं.

Advertisement

इससे पहले चाहे जेएनयू हो या दिल्ली यूनिवर्सिटी हो या फिर बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी सभी विश्वविद्यालयों में एबीवीपी सबके निशाने पर थी और अगर यहां भी परिणाम एबीवीपी के खिलाफ आते तो लगभग यह तय हो चला था कि युवा वर्ग बीजेपी से नाराज होता जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement