आम आदमी पार्टी (AAP) एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार को मेडिकल उपकरण खरीद में कथित घोटाले के नाम पर घेरने जा रही है. 6 जुलाई को AAP कार्यकर्ता राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेंगे. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जिला इकाई और फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी धरना प्रदर्शन करेंगे.
आम आदमी पार्टी कोरोना की तीसरी लहर में बच्चों पर बढ़ते खतरे को देखते हुए प्रदेश में बनाए जा रहे पीडियाट्रिक इंटेंसिव केयर यूनिट बोर्ड के लिए उपकरण खरीद में घोटाले का सरकार पर आरोप लगा रही है. अब इस कथित घोटाले के खिलाफ AAP पदाधिकारी राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन भी करेंगे.
दरअसल बीते दिनों आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि कोरोना महामारी की तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए योगी सरकार वेंटिलेटर समेत कई अन्य जरूरी उपकरण बाजार के मूल्य से 2 से 3 गुने अधिक दाम पर खरीद रही है. अलग-अलग जिलों में बच्चों के लिए 100-100 बेड्स के अस्पताल बनाने के लिए बाजार से भी महंगे दामों में उपकरण खरीदे जा रहे हैं.
गुजरात: AAP दफ्तर में शराबी कार्यकर्ता की फोटो वायरल, जानें BJP ने क्यों मांगी माफी?
दोगुने दाम में वेंटिलेटर्स खरीदे जाने का आरोप
आरोप है कि बाजार में जिन वेंटिलेटर्स की कीमत 12,50,000 रुपये है, उन्हें 22,50,000 रुपये में खरीदा जा रहा रहा है. 9 लाख के वेंटिलेटर्स को 17,11,000 रुपयों में खरीदा जा रहा है. वित्तीय अनियमितताओं के कई अन्य गंभीर आरोप आम आदमी पार्टी, योगी सरकार पर लगा रही है.
हर जिले में AAP कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल
AAP मुताबिक यह पूरी खरीद महाराष्ट्र की एक ब्लैक लिस्टेड कंपनी से बिना टेंडर निकाले ही की जा रही है. पार्टी का कहना है कि महामारी के इस दौर में बच्चों के नाम पर होने वाले भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. 6 जुलाई को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सभी जिलों में दोपहर 12 से हल्ला बोलेंगे.
प्रदेशव्यापी प्रदर्शन पर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत का कहना है कि अभी वक्त है, लिहाजा इस पूरे घोटाले की उच्च स्तरीय जांच करा ली जाए, जिससे कम वक्त में गलतियां ठीक की जा सकें और बच्चों के जीवन रक्षक उपकरणों को सही वक्त पर खरीद लिया जा सके.
संतोष शर्मा