'हॉस्पिटल को तत्काल बंद कराओ...आदेश मेल पर भेजा है' CMO से कॉल पर बोला फर्जी जज

Lucknow News: एक शख्स ने फर्जी जस्टिस बनकर CMO को कॉल किया और कहा कि उसने एक प्राइवेट हॉस्पिटल को बंद का आदेश दिया है, तत्काल जाकर एक्शन लो.

Advertisement
Lucknow CMO को ठग ने आदेश दिया. (सांकेतिक तस्वीर) Lucknow CMO को ठग ने आदेश दिया. (सांकेतिक तस्वीर)

आशीष श्रीवास्तव

  • लखनऊ ,
  • 19 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 11:08 AM IST
  • CMO को फोन पर ठग ने दिया आदेश
  • लखनऊ के एक प्राइवेट हॉस्पिटल को बंद कराना चाहता था

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में खुद को जज बताकर एक ठग ने एक प्राइवेट हॉस्पिटल को बंद करने का आदेश दे दिया. शक होने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जानकारी जुटाई तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. अब केस दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है. 

जानकारी के मुताबिक, लखनऊ के थाना वजीर गंज स्थित सीएमओ दफ्तर में एक शख्स का 8545928877 मोबाइल नंबर से कॉल आता है. कॉल करने वाला शख्स खुद को जस्टिस सिन्हा बताता है और लखनऊ के शहीद पथ पर स्थित एशिया हॉस्पिटल को तत्काल बंद करने को कहता है.

Advertisement

फोन पर सीएमओ को कहा गया, "CMO साहब, मैं जस्टिस बोल रहा हूं. मेरे द्वारा शहीद पथ पर स्थित एशिया हॉस्पिटल को बंद करने का आदेश दिया गया है, जिसका मेल जिलाधिकारी और आपको कर दिया गया है."

यही नहीं, शख्स इस आदेश की कॉपी मेल पर जिलाधिकारी और सीएमओ को भेजने की बात कहता है. हालांकि, मेल जस्टिस नाम की आईडी से किया गया था. हालांकि, शक होने पर जब सीएमओ ने लखनऊ कोर्ट रजिस्टर से संपर्क किया तो इस तरह के किसी जज के न होने का पता चला. इसको लेकर नजदीकी थाने में सीएमओ की तरफ से मुकदमा दर्ज कराया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

डिप्टी पुलिस कमिश्नर लखनऊ पश्चिम सोमेन वर्मा के मुताबिक, मामले की जांच की जा रही है और साइबर सेल की मदद ली गई है. साथ ही आगे की कार्यवाही की जा रही. फर्जी कॉल करने वाले शख्स की तलाश की जा रही है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement