UP: लखनऊ में 9 कर्मचारी मिले कोरोना संक्रमित, 48 घंटे के लिए होटल सील

लखनऊ के एक होटल में 9 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी कर्मचारियों को क्वारंटीन किया गया है. एहतियात के तौर पर होटल को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.

Advertisement
लखनऊ में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो) लखनऊ में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. (फाइल फोटो)

कुमार अभिषेक

  • लखनऊ,
  • 03 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 6:15 PM IST
  • सभी कर्मचारियों को किया गया क्वारंटीन
  • 48 घंटे के लिए होटल सील
  • होटल के 9 कर्मचारी पाए गए संक्रमित

उत्तर प्रदेश के लखनऊ के होटल में 9 कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 9 कर्मचारियों के संक्रमित होने के बाद होटल के और लोगों की कोरोना जांच करवाई जा रही है. एहतियात के तौर पर होटल की बिल्डिंग को अगले 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. साथ ही सभी कर्मचारियों को क्वारंटीन कर दिया गया है. यह कर्मचारी स्वास्थ्य विभाग के एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए थे. उधर, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी कि 24 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौत नहीं हुई है

Advertisement

बता दें कि देश में जानलेवा कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या में लगातार आ रही कमी के बीच 6 राज्यों में एक्टिव मामलों के आंकड़े लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं. दो मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12,286 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,11,24,527 हो गई है. वहीं, 91 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,57,248 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 1,68,358 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,07,98,921 है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक कोरोना के सबसे ज्यादा एक्टिव मामलों वाले राज्यों में 5 राज्य ऐसे हैं जहां पूरे देश के 84 फीसदी एक्टिव मरीज हैं. इनमें महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, पंजाब और तामिलनाडु शामिल हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement