ग्रेटर नोएडा: लुक्सर जेल से वायरल वीडियो की DG जेल ने करवाई जांच, तत्कालीन वार्डन राजवीर सिंह सस्पेंड

जेल के अंदर वीडियो बनाने के मामले में तत्कालीन डिप्टी जेलर प्रदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.

Advertisement

तनसीम हैदर / अरविंद ओझा

  • गौतमबुद्धनगर,
  • 23 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 1:47 PM IST
  • वायरल वीडियो में से दो वीडियो अलग प्रांत के निकले
  • जांच के दौरान एक वीडियो लुक्सर जेल का निकला

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर में मौजूद लुक्सर जेल से जुड़े वीडियो हाल ही में वायरल हुए थे. जिसको लेकर अब प्रशासन ने नोएडा जेल से संबंधित वायरल वीडियो की जांच करा ली है.

वायरल 3 वीडियो में से दो वीडियो किसी और प्रांत के पाए गए, जबकि एक नोएडा की लुक्सर जेल का पाया गया है. इस मामले में घटना के समय तैनात रहे जेल वार्डन राजवीर सिंह को शासन द्वारा निलंबित कर दिया गया है.

जेल के अंदर वीडियो बनाने के मामले में तत्कालीन डिप्टी जेलर प्रदीप कुमार को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है. डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. उन्होंने बताया कि जांच में दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि ये सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर मोबाइल जेल के अंदर कैसे पहुंचा.

Advertisement

हैरानी की बात ये है कि जेल में बंद पाक एजेंट भट्टी इस मोबाइल का इस्तेमाल कर रहा था. बता दें कि वायरल वीडियो में गौतमबुद्धनगर जेल में बंद पाकिस्तानी एजेंट इकबाल भट्टी मोबाइल फोन का प्रयोग कर रहा था. वहीं इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह शतरंज खेलते दिखाई दे रहा था. 

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement