नोएडा में करीब 150 झुग्गियां जलीं, एक व्यक्ति झुलसा

शहर के सर्फाबाद गांव में शुक्रवार को तड़के लगी भीषण आग से करीब 150 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं और एक व्यक्ति झुलस गया. आग पर काबू पाने में 14 दमकल गाड़ियों को तीन घंटे का वक्त लगा.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

शहर के सर्फाबाद गांव में शुक्रवार को तड़के लगी भीषण आग से करीब 150 झुग्गियां जलकर खाक हो गईं और एक व्यक्ति झुलस गया. आग पर काबू पाने में 14 दमकल गाड़ियों को तीन घंटे का वक्त लगा. मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि सेक्टर 49 थाना क्षेत्र के सर्फाबाद गांव में बनी झुग्गियों में शुक्रवार को सुबह-सुबह करीब 3 बजे भयंकर आग लग गई.

Advertisement

हादसे में कम से कम 150 झुग्गियां जल गईं. सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही 14 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. आग पर काबू पाने में तीन घंटे का वक्त लगा. उन्होंने बताया कि घटना में अमजद दफादार नामक व्यक्ति झुलस गया है. उसे नोएडा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

हादसे में कुछ अन्य लोग भी जख्मी हुए लेकिन उन्हें मरहम-पट्टी के बाद छुट्टी दे दी गई. सिंह ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. झुग्गियों में रखे गैस सिलिंडर के फटने से आग ने और विकराल रूप धारण कर लिया था. प्रशासन फिलहाल हादसे के कारण बेघर हुए लोगों के लिए प्रबंध करने में जुटा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement