Advertisement

उत्तर प्रदेश

बाघ आजाद-कैद में इंसान, वन विभाग ने सुरक्षा के लिए घर के चारों तरफ लगाया जाल

सौरभ पांडे
  • पीलीभीत ,
  • 23 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 2:05 PM IST
  • 1/5

यूपी के पीलीभीत में बाघ घर के बाहर आकर बैठ गया तो इसकी सूचना घर वालों ने वन विभाग को दी. वन विभाग की टीम ने बाघ को जाल में पकड़ने के बजाय घर के चारों तरफ जाल लगा कर घरवालों को ही कैद कर दिया.

  • 2/5

घरवालों के चारों तरफ वन विभाग की टीम सुरक्षा में लग गई. बीते दो महीने से बाघ वनकर्मियों को खूब छका रहा है. ग्रामीण, राहगीर, पर्यटक बाघ की लगातार वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं लेकिन वन विभाग बाघ को जंगल में नहीं भेज पा रहे हैं. 

  • 3/5

दरअसल, पीलीभीत के कलीनगर तहसील के गांव केसरपुर में हरदोई ब्रांच नहर के किनारे खेत के बीचो-बीच शांति स्वरूप का घर बना है जो चारों तरफ से खुला है.

Advertisement
  • 4/5

घर के मालि‍क शांति स्वरूप ने बताया कि मेरे घर के बाहर बाघ है, इसलिये मेरे घर के बाहर वन विभाग ने जाल लगा दिया है ताकि हम बाघ से सुरक्षित रह सकें.

  • 5/5

वनरक्षक अजमेर सिंह ने कहा कि यह घर चारों तरफ से खुला है जिसके बाहर बाघ घूम रहा है. इस वजह से घर के चारों तरफ जाल लगा दिया गया है और बाघ को जंगल की तरफ भेजा जा रहा है.

Advertisement
Advertisement