सुप्रीम कोर्ट ने वक्फ एक्ट पर एक अंतरिम आदेश सुनाया है. तेलंगाना वक्फ बोर्ड के चेयरमैन सैयद हुसैन ने इस फैसले का स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें सुप्रीम कोर्ट और संविधान पर पूरा भरोसा था और उन्हें निराशा नहीं हुई है. नॉन-मुस्लिम सदस्यों को बोर्ड में रखने के मुद्दे पर आगे कानूनी विशेषज्ञों और राजनीतिक दलों से चर्चा की जाएगी.