कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय तेलंगाना दौरे पर हैं. वहां उनके भाषणों में आक्रामक रुख देखने को मिल रहा है. कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि उन्होंने तेलंगाना के सपने के बारे में बोला था. जब तेलंगाना बना, तब इस प्रदेश का एक सपना था और उस सपने को केसीआर ने, एक व्यक्ति ने नष्ट किया है, तोड़ा है. राहुल गांधी ने शुक्रवार को दिए एक भाषण की बातों को दोहराते हुए कहा, 'कल भाषण में मैंने कहा कि जिसने तेलंगाना को धोखा दिया है, उसके साथ कांग्रेस पार्टी का कोई समझौता नहीं हो सकता है. न आज, न कल, न कभी. देखें