हैदराबाद से एक बेहद ही दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक 10वीं की छात्रा ने आत्महत्या इसीलिए कर ली क्योंकि स्कूल वाले उस पर फीस देने का दबाव बना रहे थे. फीस न देने पर उसे अन्य छात्रों के आगे नीचा दिखा रहे थे. एएनआई की खबर के अनुसार, मृतक छात्रा हैदराबाद शहर के नेरमडेट इलाके में एक प्राइवेट स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ती थी. लेकिन स्कूल के लोग लगातार फीस देने के लिए दवाब बना रहे थे और उसे स्कूल से निकालने की धमकी भी दे रहे थे.