तेलंगाना सीएम के चंद्रशेखर राव ने चौथा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू कर दी है. इसी सिलसिले में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) बुधवार को हैदराबाद से करीब 200 किमी. दूर खम्मम शहर में एक जनसभा आयोजित करने जा रही है. इस जनसभा में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब के सीएम भगवंत मान, केरल के सीएम पिनराई विजयन, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीपीआई नेता डी राजा शामिल होंगे.