'आग लगते ही खिड़की से कूदकर भागा ड्राइवर...', उमराह बस हादसे में इकलौते जिंदा बचे शख्स ने बताया कैसे हुई टक्कर

पिछले महीने 17 नवंबर को सऊदी अरब में उमराह के लिए जा रही मक्का से मदीना की बस मफ्रिहात के पास एक डीजल टैंकर से टकरा गई थी. इसमें हैदराबाद के कम से कम 45 भारतीय तीर्थयात्री मारे गए थे और कई घायल हुए थे. इस हादसे में मोहम्मद अब्दुल शोएब एकमात्र जीवित बचे यात्री हैं.

Advertisement
पिछले महीने सऊदी अरब में उमराह जा रही बस मक्का से मदीना जाते समय डीजल टैंकर से टकरा गई थी. (Photo: ITG) पिछले महीने सऊदी अरब में उमराह जा रही बस मक्का से मदीना जाते समय डीजल टैंकर से टकरा गई थी. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • हैदराबाद,
  • 03 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:08 PM IST

पिछले महीने 17 नवंबर को सऊदी अरब में उमराह के लिए जा रही एक बस हादसे का शिकार हो गई थी. इसमें हैदराबाद के कम से कम 45 भारतीय तीर्थयात्री मारे गए थे. बस मक्का से मदीना जा रही थी, तभी मफ्रिहात के पास एक डीजल टैंकर से टकरा गई थी. 

'एक यात्री ने ड्राइवर से बस रोकने को कहा'

हैदराबाद के मोहम्मद अब्दुल शोएब इस हादसे के इकलौते जीवित बचे यात्री हैं. उन्होंने बताया कि यह हादसा कैसे हुआ और वह किस तरह उससे बचकर निकले. मोहम्मद अब्दुल शोएब ने बताया, 'हादसे के समय बस में कुल 46 यात्री थे. हम मदीना की ओर जा रहे थे, तभी एक यात्री ने ड्राइवर से बस रोकने को कहा. जैसे ही बस रुकी, पीछे से टैंकर ने टकरा दी.'

Advertisement

'खिड़की से कूदकर भाग गया ड्राइवर'

उन्होंने बताया, 'ड्राइवर खिड़की से भाग गया और किसी की मदद नहीं की. आग फैलने के बाद मैं भी खिड़की से कूदकर बचा, लेकिन मेरे कपड़े जल गए. मेरे साथ मेरे पिता, मां और नाना भी थे. अब मेरे पास कोई सहारा नहीं है, इसलिए मैं तेलंगाना सरकार से सरकारी नौकरी देने की अपील करता हूं.'

हादसे में 45 यात्रियों की जान चली गई थी और कई घायल भी हुए थे. स्थानीय अधिकारियों और आपातकालीन टीमों ने मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य शुरू किया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर गहरा दुःख व्यक्त किया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement