पत्नी के कैरेक्टर पर शक... कीटनाशक से नहीं मरी तो रेत दिया गला, बेटी पर भी सिलबट्टे से हमला

तेलंगाना के सिद्धिपेट शहर में शक और पारिवारिक विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया. पत्नी के चरित्र पर संदेह के चलते एक पति ने पहले उसे कीटनाशक पिलाया, फिर गला रेतकर हत्या कर दी. घटना में बीच-बचाव करने आई 11 वर्षीय बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई, जबकि आरोपी ने खुद पर भी हमला कर लिया. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
शख्स ने रेता पत्नी का गला, बेटी पर भी सिलबट्टे से हमला (Photo: ITG) शख्स ने रेता पत्नी का गला, बेटी पर भी सिलबट्टे से हमला (Photo: ITG)

अब्दुल बशीर

  • सिद्धिपेट,
  • 21 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 12:16 PM IST

तेलंगाना के सिद्धिपेट जिले के आदर्श नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति ने शक और पारिवारिक विवाद के चलते अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी. इस वारदात में उनकी 11 वर्षीय बेटी भी गंभीर रूप से घायल हो गई है. आरोपी ने घटना के बाद खुद पर भी हमला किया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

पत्नी के कैरेक्टर पर शक, पिलाया कीटनाशक

पुलिस के अनुसार, आरोपी की पहचान 38 वर्षीय एलैया के रूप में हुई है, जबकि मृतका उसकी पत्नी 32 साल की श्रीलता है. सिद्धिपेट के एसीपी रविंदर रेड्डी ने बताया कि एलैया को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह था, जिसको लेकर दोनों के बीच अक्सर विवाद होता रहता था. घटना के दिन आरोपी ने पहले अपनी पत्नी को जबरन कीटनाशक पिला दिया. जब इससे उसकी मौत नहीं हुई, तो उसने कथित तौर पर गला रेतकर उसकी हत्या कर दी.

बेटी पर सिलबट्टे से हमला, भागा बेटा

घटना के दौरान दंपति की 11 साल की बेटी अर्चिता ने अपने पिता को रोकने की कोशिश की. इस पर एलैया ने उस पर भी जानलेवा हमला कर दिया. बताया गया कि आरोपी ने बेटी पर सिलबट्टे से वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. आरोपी ने अपने बेटे पर भी हमला करने की कोशिश की, लेकिन बेटा किसी तरह मौके से भागकर बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई.

Advertisement

आरोपी ने अपना भी गला काटा

हत्या के बाद आरोपी एलैया डर के कारण खुद को भी नुकसान पहुंचाने लगा और उसने अपना गला काट लिया. गंभीर रूप से घायल एलैया और उसकी बेटी अर्चिता को तत्काल सिद्धिपेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने श्रीलता को अस्पताल पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता और बेटी की हालत अभी भी नाजुक बताई जा रही है.

आए दिन होते रहते थे छोटे-मोटे विवाद

पुलिस के मुताबिक, यह परिवार महज 15 दिन पहले ही हैदराबाद से सिद्धिपेट आकर बसा था. मूल रूप से यह परिवार सिद्धिपेट जिले के डेक्कल गांव, दौलमिट्टा मंडल का रहने वाला है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि परिवार में पहले से ही छोटे-मोटे विवाद होते रहते थे और हाल ही में सिद्धिपेट में एक प्लॉट भी खरीदा गया था.

घटना के बाद मौके पर पहुंचे परिजन गहरे सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. एसीपी रविंदर रेड्डी ने बताया कि घटना से जुड़े सभी पहलुओं की गहन जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement