हैदराबाद में युवक की हत्या, अज्ञात बदमाशों ने चाकू से गोद डाला

तेलंगाना के हैदराबाद में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement
मुर्शिद, जिसकी बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. (File Photo: Abdul Basheer /ITG) मुर्शिद, जिसकी बदमाशों ने चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. (File Photo: Abdul Basheer /ITG)

अब्दुल बशीर

  • हैदराबाद,
  • 17 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

हैदराबाद में मंगलवार को एक युवक की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. यह घटना राचकोंडा कमिश्नरेट के बालापुर पुलिस स्टेशन की सीमा में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है. पीड़ित की पहचान रॉयल कॉलोनी के रहने वाले मुर्शिद के रूप में हुई है.

बताया जाता है कि मुर्शिद पर अज्ञात हमलावरों ने चाकू मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर बालापुर पुलिस क्लूज़ टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शुरुआती जांच की. इसके बाद बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस ने हमलावरों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए डिटेल में जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 15 दिन, 14 मर्डर और 17 नाबालिग आरोपी... हर दिन कत्ल की एक वारदात से दहली दिल्ली, चाकू बना घातक हथियार

पुलिस ने बताया कि बालापुर में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर चाकुओं से हमला कर दिया. जिससे वह घायल हो गया और उसकी मौत हो गई.  स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

यह भी पढ़ें: कमर में पिस्टल लेकर चलती थी... कई मर्डर और शराब तस्करी के आरोप, पटना से पकड़ी गई लेडी डॉन

वहीं, आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं, इस घटना से स्थानीय लोगों में खौफ है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement