अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा- सरकार हटाए नरसिम्हा राव की समाधि, बीजेपी सांसद बोले-छुआ तो...

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के निकाय चुनाव को लेकर जारी प्राचर के दौरान लगातार विवादित बयान सामने आ रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की समाधि को लेकर दिए गए AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर विवाद छिड़ गया है. बीजेपी और टीआरएस ने उनके बयान की निंदा की है.

Advertisement
एमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो) एमआईएम विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी (फाइल फोटो)

आशीष पांडेय

  • हैदराबाद,
  • 25 नवंबर 2020,
  • अपडेटेड 5:25 PM IST
  • जूनियर ओवैसी बोले- अतिक्रमण कर बनी समाधि
  • सरकार राव, एनटीआर की समाधि हटाए-अकबरुद्दीन
  • बीजेपी सांसद बोले- छुआ तो गिरा देंगे AIMIM दफ्तर

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के निकाय चुनाव को लेकर जारी प्राचर के दौरान लगातार विवादित बयान सामने आ रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव की समाधि को लेकर दिए गए AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान पर विवाद छिड़ गया है. बीजेपी और टीआरएस ने उनके बयान की निंदा की है.   

असल में, असुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि हैदराबाद में पीवी नरसिम्हा राव और पूर्व मुख्यमंत्री एनटीआर की समाधि को हुसैन झील की जमीन पर 'अतिक्रमण' करके बनाया गया है. सरकार को इसे हटाना चाहिए. 

Advertisement

जूनियर ओवैसी के इस बयान पर बीजेपी पर बिफर पड़ी. अकबरुद्दीन ओवैसी पर तेलंगाना बीजेपी के प्रमुख और करीमनगर से सांसद बंदी संजय ने तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि अगर किसी ने इन दिवंगत नेताओं की समाधि को छुआ तो बीजेपी MIM के मुख्यालय 'दार-उल-सलाम' को ध्वस्त कर देगी.

वहीं तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के उपाध्यक्ष और राज्य सरकार में मंत्री केटीआर ने भी अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान की निंदा की है. केटीआर ने कहा कि मैं स्वर्गीय पीवी नरसिम्हा राव और एनटीआर के खिलाफ मजलिस के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी द्वारा की गई अनुचित टिप्पणी की कड़ी निंदा करता हूं.

देखें: आजतक LIVE TV

इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के सांसद डी. अरविंद ने अकबरुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधा था और कहा था कि एक बार उनकी सरकार आ जाए, वो उनको जूते के पास लगाएंगे. बीजेपी सांसद ने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक बार बीजेपी की सरकार आने दे, तेरे को..तेरे भाई को..तेरी पार्टी को जूते के नीचे लगाता हूं. बीजेपी सांसद ने कहा कि बस तेलंगाना में एक बार हमारी सरकार बनने दो. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement