साल भर बाद भी पूरे नहीं हुए योगी के 'सौ दिन', आज भी सड़कों पर गड्ढे

सरकार के आने के सौ दिन के भीतर प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा. आज जब सरकार को सत्ता में आए पूरे एक साल हो चुके हैं तब ये कहा जा सकता है कि सरकारी दावों के उलट यूपी में सड़कें आज भी गड्ढों से मुक्त नहीं हो पाई हैं.

Advertisement
यूपी की गड्ढायुक्त सड़क, बहराइच रोड यूपी की गड्ढायुक्त सड़क, बहराइच रोड

कुबूल अहमद

  • नई दिल्ली,
  • 19 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

बदहाल बिजली व्यवस्था और सड़कों पर गड्ढे, लंबे समय से यूपी की पहचान के साथ जुड़े रहे हैं. 2017 में जब योगी सरकार सत्ता में आई तो उसे भी इस बात का अहसास था और जमीन पर बदलाव नजर आए इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि सरकार के आने के सौ दिन के भीतर प्रदेश की सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाएगा. आज जब सरकार को सत्ता में आए पूरे एक साल हो चुके हैं तब ये कहा जा सकता है कि सरकारी दावों के उलट यूपी में सड़कें आज भी गड्ढों से मुक्त नहीं हो पाई हैं.

Advertisement

एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में योगी सरकार ने जो विज्ञापन जारी किया है उसमें सूबे की 1 लाख 1 हजार किमी की सड़कों को गड्ढामुक्त करने का दावा किया गया है. प्रदेश में कुल 1 लाख 21 हजार 816 किलोमीटर सड़कें ऐसी थीं, जिनपर गड्ढे थे. यानी सरकार के दावों में ही साफ है कि करीब 21 हजार किलोमीटर सड़कें अब भी गड्ढामुक्त नहीं हो पाई हैं, जबकि सरकार को काम करते हुए एक साल पूरा हो चुका है.

15 जून थी पहली डेडलाइन

योगी सरकार ने पदभार संभालते ही यूपी की सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने की पहली डेडलाइन 15 जून तय की थी. सरकार ने PWD सहित कई विभागों को इसकी जिम्मेदारी सौंपी. तय मियाद पूरी हो गई लेकिन सूबे की सड़कें गड्ढामुक्त नहीं हो सकीं. इसके बाद सरकार ने दावा किया कि यूपी की 50 फीसदी सड़कों के गड्ढे भर दिए गए हैं. 15 जून तक योगी सरकार 61 हजार 433 किलोमीटर यानी करीब आधी सड़कें ही गड्ढामुक्त कर सकी.

Advertisement

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था कि सड़कों को गड्डा मुक्त करने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. विभाग के पास उचित बजट नहीं था फिर भी हमने अन्य विभागों के सहयोग से लक्ष्य को पूरा किया है.

1 लाख 1 हजार किमी गड्ढामुक्त सड़कें

उत्तर प्रदेश में 3 लाख किलोमीटर से ज्यादा सड़कों का जाल फैला हुआ है. यूपी में पीडब्ल्यूडी की कुल 2 लाख 25 हजार 825 किलोमीटर लंबी सड़कें हैं. करीब 1 लाख 21 हजार 816 किलोमीटर सड़कें गड्ढे वाली थीं. एक साल के बाद योगी सरकार ने 1 लाख 1 हजार किलोमीटर सड़कें गड्ढामुक्त करने का दावा है.

इन विभागों को भरने हैं गड्ढे

लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग,  पंचायती राज विभाग, मंडी परिषद, नगर निकाय एवं निगर निगम, राष्ट्रीय राजमार्ग और भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण. इनमें से लोक निर्माण विभाग ने ही सबसे ज्यादा गड्ढा मुक्त सड़कें बनाने का काम किया, बाकी विभाग सुस्त रहे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement