सरकार को अल्टीमेटम, 20 तक तय करे राष्ट्रपति प्रत्याशी, वरना विपक्ष उतारेगा अलग उम्मीदवार!

राष्ट्रपति चुनाव को एक ओर बीजेपी आम सहमति की बात कर रही है. इस कड़ी में विपक्ष पार्टियों से नेताओं से पार्टी नेताओं की लगातार मुलाकात जारी है. लेकिन इस बीच सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने बड़ा दांव चल दिया है.

Advertisement
अब तक राष्ट्रपति उम्मीदवार पर सस्पेंस बरकरार अब तक राष्ट्रपति उम्मीदवार पर सस्पेंस बरकरार

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2017,
  • अपडेटेड 7:58 AM IST

राष्ट्रपति चुनाव को एक ओर बीजेपी आम सहमति की बात कर रही है. इस कड़ी में विपक्ष पार्टियों से नेताओं से पार्टी नेताओं की लगातार मुलाकात जारी है. लेकिन इस बीच सीपीएम के महासचिव सीताराम येचुरी ने बड़ा दांव चल दिया है.

सीताराम येचुरी ने शनिवार को राष्ट्रपति उम्मीदवार को लेकर साफ कर दिया कि अगर केंद्र सरकार ने 20 जून तक उम्मीदवार का नाम तय नहीं किया, तो वो विपक्षी पार्टियों के नेताओं से अपील करेंगे कि वे अलग से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दें. एक तरह से सीपीएम महासचिव ने केंद्र सरकार को 20 तारीख तक का अल्टीमेटम दे दिया है. हालांकि बाकी पार्टियों ने इस पर अभी तक अपना रुख साफ नहीं किया है.

Advertisement

इससे पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर आम राय बनाने के लिए बीजेपी की एक समिति ने शुक्रवार को कांग्रेस और वाम दलों के शीर्ष नेताओं से मुलाकात की थी. लेकिन समिति द्वारा किसी उम्मीदवार का नाम नहीं लिए जाने पर विपक्ष ने इस कवायद पर सवाल उठाया था.

समिति के दो सदस्यों केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और एम वेंकैया नायडू ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी के साथ ही आडवाणी और मुरली मनोहर जैसे वरिष्ठ बीजेपी नेताओं से मुलाकात की थी.

किसी नाम का प्रस्ताव नहीं करने पर बीजेपी की आलोचना करते हुए शुक्रवार को सीताराम येचुरी ने कहा था कि राष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी दलों के साथ बीजेपी की बैठकें महज दिखावा है. उन्होंने साफ कर दिया था कि मजबूत धर्मनिरपेक्ष साख वाला व्यक्ति ही अगला राष्ट्रपति होना चाहिए.

Advertisement

यही नहीं, राजनाथ और वेंकैया के सोनिया गांधी से मुलाकात करने के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि बीजेपी नेताओं ने कोई नाम प्रस्तावित नहीं किया और कांग्रेस नेताओं से अपने विकल्प के बारे में बताने को कहा. उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि बीजेपी नेता राष्ट्रपति पद के लिए एक-दो नाम के साथ आएंगे ताकि कांग्रेस उस पर कोई फैसला कर सके, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement