तमिलनाडु: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 2 की मौत, 1 घायल

बताया जा रहा है कि केमिकल के मिश्रण के दौरान विस्फोट हुआ. हादसे में घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया.

Advertisement
प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 11:16 AM IST

तमिलनाडु के विरुधुनगर जिले में पटाखे बनाने की एक फैक्ट्री में विस्फोट हुआ. इस घटना में दो कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि एक कर्मचारी के घायल होने की खबर है.

बताया जा रहा है कि केमिकल के मिश्रण के दौरान विस्फोट हुआ. हादसे में घायल शख्स को अस्पताल ले जाया गया.

बता दें कि हाल ही में पंजाब में जालंधर के रियाजपुरा में पटाखों के गोदाम में विस्फोट हुआ था. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हुई थी जबकि तीन अन्य जख्मी हुए थे.

Advertisement

मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने जालंधर पुलिस आयुक्त को पटाखा गोदाम में विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए विस्तृत जांच के आदेश दिए थे. मुख्यमंत्री ने मृतक के परिजनों को एक लाख रुपये और घायलों को 25-25 हजार रुपये का मुआवजा का ऐलान किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement