National Girl Child Day 2020: अपनों से लड़कर इन बेटियों ने कमाया नाम

राष्ट्रीय बालिका दिवस यानी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर हम आपको ऐसी कुछ महिलाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपने परिवार में किसी ना किसी तरह भेदभाव का सामना करना पड़ा. चाहे वो शिक्षा का अधिकार हो या फिर समानता का.

Advertisement
National Girl Child day: भारती को गर्भ में मारना चाहती थीं मां (फाइल फोटो) National Girl Child day: भारती को गर्भ में मारना चाहती थीं मां (फाइल फोटो)

सना जैदी

  • नई दिल्ली,
  • 24 जनवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

  • हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस
  • 2008 में हुई थी नेशनल गर्ल चाइल्ड डे मनाने की शुरुआत

राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) समाज में महिलाओं के साथ हुए भेदभाव के खिलाफ एक अभियान के तौर पर भारत में हर साल 24 जनवरी को मनाया जाता है. भारत एक पुरुष प्रधान देश रहा है, जहां बेटियों और महिलाओं को कहीं ना कहीं पुरुषों से कम तरजीह दी जाती रही है. हालांकि, अब हालात बदल रहे हैं और मौजूदा वक्त में लड़कियां भी लड़कों के साथ कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रही हैं. लोगों की सोच बदली है, अब समाज के लोग हर क्षेत्र में बेटियों को बेटों के मुकाबले बराबरी का दर्जा दे रहे हैं.

Advertisement

हमारे आस-पास कई ऐसी बेटियां, बहुएं, महिलाएं हैं, जो अपने परिवार और सामाजिक भेदभाव से संघर्ष करके मेहनत, लगन से आगे बढ़ीं. नेशनल गर्ल चाइल्ड डे के मौके पर हम आपको ऐसी कुछ महिलाओं के बारे में बता रहे हैं जिन्हें अपने परिवार में किसी ना किसी तरह भेदभाव का सामना करना पड़ा. चाहे वो शिक्षा का अधिकार हो या फिर सुरक्षा या सम्मान का. उनमें बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत, कॉमेडियन भारती सिंह भी शामिल हैं.

1- कंगना रनौत के जन्म पर खुश नहीं थे घरवाले

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने साल 2016 अपने एक बयान में कहा था कि उनके जन्म पर परिवार में खुशी का माहौल नहीं था. कंगना अपने परिवार की अनचाही संतान थीं. एक्ट्रेस ने समाज में लोगों की पिछड़ी सोच के बारे में बात करते हुए कहा था कि कई घरों में लड़कियों के पैदा होने पर खुशी नहीं होती. कंगना ने कहा, ऐसे ही मेरे जन्मदिन पर परिवार में खुशी और जश्न का माहौल नहीं था. हालांकि बाद में मीडिया रिपोर्ट्स में खबर आई थी कि उनके पिता ने कंगना की बात को खारिज करते हुए कहा कि कंगना के जन्म पर उन्होंने कभी अफसोस नहीं किया.

Advertisement

पढ़ें- National Girl Child Day 2020: जानिए क्यों मनाया जाता है यह खास दिन

2- पेट में ही मार देना चाहती थीं कॉमेडियन भारती सिंह की मां

भारती सिंह एक ऐसी कॉमेडियन हैं, जिन्होंने अपनी जिंदगी में कई उतार चढ़ाव देखे हैं. बचपन से दर्द और आंखों में आंसू लेकर बड़ी हुई भारती सिंह आज देशभर में लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काम करती हैं. एक गरीब परिवार में जन्मी भारती सिंह अपने परिवार में सबसे छोटी हैं. भारती ने कई शोज में बताया कि जब वो अपनी मां के पेट में थीं, तो गरीबी के चलते उनकी मां उन्हें गर्भ में ही मार देना चाहती थीं. भारती की मां ने पेट में ही उन्हें मारने के लिए कई पैतरे अजामाए थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. मां की तमाम कोशिशों के बावजूद भारती स्वस्थ पैदा हुईं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

3- बसपा अध्यक्ष मायावती के साथ अपने ही घर में हुआ था भेदभाव

अपने समर्थकों के बीच 'बहनजी' के नाम से मशहूर और पहली दलित मुख्यमंत्री मायावती की अपनी एक अलग पहचान है. मायावती को अपने ही घर में भेदभाव का सामना करना पड़ा था. मायावती ने दलित होने पर नहीं बल्कि लड़की होने पर भेदभाव का सामना किया था. इस बात का खुलासा मायावती की बायोग्राफी के लेखक अजय बोस ने अपनी किताब 'बहनजी- बायोग्राफी ऑफ मायावती' में भी किया है. मायावती पर लिखी किताब में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि परिवार से तंग आकर ही मायावती ने कांशीराम के साथ राजनीति में उतरने का फैसला किया था. दलित परिवार से ताल्लुक रखने के बावजूद मायावती ने अपने साहस और हिम्मत से राजनीति में कदम रखा और ऊंचाईयों को छुआ. यहां पढ़ें पूरी खबर...

Advertisement

4- रश्मि देसाई के लिए लड़की होना पाप, लोग कहते थे मनहूस

बिग बॉस 13 शो की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट रश्मि देसाई ने अपने जीवन से जुड़े कुछ अनसुने किस्से बयां किए थे. रश्मि देसाई ने बताया था कि बचपन में उन्हें लड़की होने पर उनके घर से ही काफी ताने सुनने को मिलते थे. रश्मि ने कहा कि उनके पैदा होने पर उनकी मां को लोग काफी सुनाया करते थे, क्योंकि वो बहुत गरीब फैमिली से ताल्लुक रखती हैं. रश्मि ने कहा कि बचपन में लोग उन्हें मनहूस कहते थे. रश्मि ने ये भी बताया कि उन्हें उस समय लगा था कि लड़की होना एक बहुत बड़ा पाप है. रश्मि ने कहा कि उस वक्त उन्होंने एक गलती की थी कि उन्होंने जहर खा लिया था, क्योंकि उस समय उन्हें अपनी वैल्यू नहीं पता थी. उन्हें बस इतना पता था कि वो लड़की हैं और वो बोझ हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर....

5-परिवार ने किया था विरोध, देश की पहली मुक्केबाज बनीं मेरी कॉम

मणिपुर में एक गरीब परिवार में जन्म लेने वाली मेरी कॉम के परिजन नहीं चाहते थे कि वो बॉक्सिंग करें. मेरी कॉम को बचपन में टीवी पर मोहम्मद अली को मुक्केबाजी करते देखकर बॉक्सर बनने की प्रेरणा मिली. मेरी कॉम के पिता को उनकी सुरक्षा को लेकर चिंता रहती थी. जिसकी वजह से शुरुआत में उनके बॉक्सिंग करने पर परिवार ने विरोध किया था. इसके बावजूद मेरी कॉम अपनी जिद पर अड़ी रहीं और बॉक्सिंग की ट्रेनिंग शुरू की. इसके बाद मेरी कॉम ने सफलता की ऐसी बुलंदियों को छुआ कि देश का नाम रोशन कर दिया. मेरी कॉम को कई बार राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया. साल 2003 में मेरी कॉम को भारत सरकार ने अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा. मेरी कॉम एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला मुक्केबाज बनीं. उनके जीवन पर बॉलीवुड में बायोपिक भी बन चुकी है, जिसमें प्रियंका चोपड़ा मेरी कॉम की भूमिका निभाती नजर आईं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement