बंगाल: मदरसे के चुनाव में TMC कार्यकर्ताओं में झड़प, तोड़फोड़ और गोलीबारी में तीन घायल

पुलिस सूत्रों ने बताया कि रतुआ के बटना हाई मदरसा के चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. जिसमें कम से कम तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें से एक को गोली लगी है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
बंगाल के मालदा में तनावपूर्ण हुई स्थिति (File Photo) बंगाल के मालदा में तनावपूर्ण हुई स्थिति (File Photo)

ऋतिक

  • कोलकाता,
  • 05 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:24 PM IST

पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के रतुआ में एक मदरसे के प्रबंधन चुनाव को लेकर रविवार दोपहर तनाव की स्थिति पैदा हो गई. गोलीबारी और बमबारी के बाद तनाव की खबरें सामने आई हैं. इस झड़प में कई लोगों के घायल होने की भी जानकारी है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि रतुआ के बटना हाई मदरसा के चुनाव को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच झड़प हो गई. जिसमें कम से कम तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें से एक को गोली लगी है.

Advertisement

सूचना मिलते ही मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा और स्थिति को काबू में किया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मदरसा प्रबंधन समिति की छह सीटों के लिए तृणमूल कांग्रेस के समर्थक दलों के दो गुटों के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. इस चुनाव में टीएमसी के अलावा किसी अन्य राजनीतिक दल ने नामांकन नहीं किया था. 

इस चुनाव को लेकर रविवार दोपहर से ही तनाव व्याप्त हो गया. कथित तौर पर दोनों समूहों के समर्थकों ने लाठी-डंडों और लोहे की रोड़ से एक दूसरे पर हमला कर दिया. इस दौरान हंगामा इतना बढ़ गया कि कई बाइक और घरों में कथित तौर पर तोड़फोड़ की गई. जिसके बाद मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement