भोजपुरी फिल्म का फोटो पोस्ट कर बंगाल में हिंसा भड़काने का आरोपी गिरफ्तार

इसके बाद 24 परगना जिले में तनाव फैल गया और उसकी शुरुआत बादुरिया में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प से हुई. इस झड़प की वजह एक फेसबुक पोस्ट रही जो कि 11वीं क्लास की एक छात्र ने शेयर की थी. इस पोस्ट में मोहम्मद साहब और मक्का के काबा शरीफ को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया था.

Advertisement
आरोपी ने पोस्ट किया था भोजपुरी फिल्म का यही फोटो आरोपी ने पोस्ट किया था भोजपुरी फिल्म का यही फोटो

अनुग्रह मिश्र

  • कोलकाता ,
  • 09 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 8:03 AM IST

भोजपुरी फिल्म का फोटो सोशल मीडिया पर पोस्ट कर पश्चिम बंगाल के बशीरहाट में हिंसा फैसाने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. 24 परगना जिले से पकड़े गए 38 साल के भाबतोष चटर्जी ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया था. इस फोटो के जरिए उसने दावा किया कि वीडियो में दर्शाए गए दृश्य वाले कारनामे बंगाल के बशीहहाट और बागुरिया की असलियत हैं.

Advertisement

इसी फोटो के बाद कथित रूप से इस्लाम को बदनाम करने वाली एक फोटोशॉप तस्वीर भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई थी. जिसके बाद इलाके में हिंसा फैल गई. भोजपुरी फिल्म के इस फोटो में एक आदमी को महिला को निर्वस्त्र करते दिखाया गया है. इसी तरह की एक पोस्ट हरियाणा बीजेपी की नेता विजेता मलिक ने भी साझा करते हुए लिखा कि बंगाल के हालात हिंदुओं के लिए चिंताजनक हैं.

इसके बाद 24 परगना जिले में तनाव फैल गया और उसकी शुरुआत बादुरिया में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प से हुई. इस झड़प की वजह एक फेसबुक पोस्ट रही जो कि 11वीं क्लास की एक छात्र ने शेयर की थी. इस पोस्ट में मोहम्मद साहब और मक्का के काबा शरीफ को आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया था. हालांकि बाद में छात्र को गिरफ्तार कर लिया गया और उसने पोस्ट करने की बात से इनकार कर दिया.

Advertisement

भोजपुरी फिल्म की यह वीडियो बशीरहाट और बादुरिया में सोशल मीडिया के जरिए जगह-जगह वायरल हो गई जिसे इलाके में हिंसा भड़काने का जिम्मेदार माना गया. हालांकि इस वीडियो में सांप्रदायिक हिंसा फैलाने जैसा कुछ भी नहीं दिखाया गया है. 5 जुलाई को चटर्जी ने इसे फेसबुक पर पोस्ट किया था, जिसे बाद में हटा भी लिया गया. आपको बता दें कि फोटो में फिल्माया गया दृश्य मनोज तिवारी की भोजपुरी फिल्म 'औरत खिलौना नहीं' का है, जिसमें कुछ लोग जबरन एक महिला को निर्वस्त्र करने की कोशिश करते दिखाए गए हैं.

राज्य में सांप्रदायिक हिंसा को लेकर घिरीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भाबतोष चटर्जी की गिरफ्तारी का ऐलान किया. पुलिस ने चटर्जी की गिरफ्तारी के दौरान मोबाइल फोन और लेपटॉप भी बरामद किया है. आरोपी को 11 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement