बैरकपुर में प्रदर्शन कवर कर पत्रकार के साथ डिप्टी कमिश्नर ने की बदसलूकी, VIDEO

अब बैरकपुर से ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बंगाल पुलिस के डिप्टी कमिश्नर प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं.

Advertisement
वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट

इंद्रजीत कुंडू

  • बैरकपुर,
  • 03 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 12:28 PM IST

  • बंगाल पुलिस की पत्रकारों के साथ बदसलूकी
  • बैरकपुर में डिप्टी कमिश्नर ने की बदसलूकी
  • बीजेपी सांसद पर हमले के बाद हुआ था प्रदर्शन

भारतीय जनता पार्टी के सांसद अर्जुन सिंह पर हाल ही हुए हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी लगातार प्रदर्शन कर रही है. सोमवार को बीजेपी कार्यकर्ताओं ने बंद बुलाया था, जहां बीजेपी और टीएमसी समर्थक कई जगह आपस में भिड़ गए. अब बैरकपुर से ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बंगाल पुलिस के डिप्टी कमिश्नर प्रदर्शन को कवर कर रहे पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते दिख रहे हैं.

Advertisement

बंगाल के बैरकपुर में बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प को कवर करने पहुंचे कुछ लोकल पत्रकारों के साथ बंगाल पुलिस के डिप्टी कमिश्नर ने बदसलूकी की, जो कि कैमरे में कैद हो गई.

दरअसल, जिस वक्त बैरकपुर पुलिस के डिप्टी कमिश्नर अजय ठाकुर की अगुवाई में एक टीम बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के घर ‘मजदूर भवन’ में घुसने की कोशिश कर रहे थे, तभी उनकी पत्रकारों से झड़प हो गई. कुछ लोकल पत्रकारों ने दावा किया है कि पुलिसकर्मियों ने वहां पर मौजूद अन्य लोगों के साथ भी बदसलूकी की थी.

गौरतलब है कि सोमवार को भारतीय जनता पार्टी ने बंगाल में 12 घंटे का बंद बुलाया था और जिस दौरान बीजेपी-टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई थी. इस दौरान करीब 25 बीजेपी कार्यकर्ताओं को चोट आई थीं. ये बंद बैरकपुर लोकसभा क्षेत्र में बुलाया गया था.

Advertisement

दरअसल, आरोप है कि रविवार को काकीनाड़ा इलाके में पुलिस लाठीचार्ज में बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह घायल हो गए थे. जिसके बाद उन्हें भाटपारा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि, बाद में उन्हें कोलकाता अस्पताल में रेफर कर दिया गया.

गौरतलब है कि बंगाल में लोकसभा चुनाव के पहले से ही बीजेपी और टीएमसी के बीच विरोध की स्थिति बनी हुई है. इससे पहले भी कई बार दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता आपस में भिड़ चुके हैं तो वहीं एक-दूसरे के कार्यालयों पर भी हमला कर चुके हैं. इतना ही नहीं लोकसभा चुनाव में वोटिंग के दौरान कई बार बूथ पर हमला करने की घटनाएं भी सामने आई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement