ग्रेटर फरीदाबाद में निर्माणाधीन इमारत गिरी, 1 की मौत, 4 घायल

फरीदाबाद के सेक्टर 88 में निर्माणधीन एशियन अस्पताल की इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था. इस निर्माणाधीन इमारत की एक दीवार गिर गई जिससे 5 मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों में से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि बाकी घायल चार मजदूरों में से एक की हालत गंभीर है.

Advertisement
इमारत गिरने से हुआ हादसा (फाइल) इमारत गिरने से हुआ हादसा (फाइल)

प्रज्ञा बाजपेयी

  • फरीदाबाद,
  • 11 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

ग्रेटर फरीदाबाद में एक निर्माणाधीन इमारत गिरने से हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. इस हादसे में 5 मजदूर घायल हो गए.

फरीदाबाद के सेक्टर 88 में निर्माणधीन एशियन अस्पताल की इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था. इस निर्माणाधीन इमारत की एक दीवार गिर गई जिससे 5 मजदूर घायल हो गए. घायल मजदूरों में से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि बाकी घायल चार मजदूरों में से एक की हालत गंभीर है.

Advertisement

घायलों को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

.बताया जा रहा है कि मरने वालों में इसी बिल्डिंग में काम कर रहे मजदूर शामिल हैं. बिल्डिंग कमर्शियल थी और इसके इस कदर गिर जाने की फिलहाल वजह साफ नहीं हो पाई है.

इससे पहले भी फरीदाबाद में ऐसे हादसे होते रहे हैं. लापरवाही के चलते कई मजदूरों की जिंदगियां निर्माणाधीन इमारतों की भेंट चढ़ चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement