वाजिद का सहारनपुर से था खासा लगाव, नहीं छोड़ते थे पुश्तैनी घर आने का कोई मौका

संगीतकार वाजिद खान की मौत से यूपी का सहारनपुर शहर गमगीन है. दरअसल, उनके पिता शराफत खान इसी शहर के मोहल्ला आली सराय अहमद अली के रहने वाले थे. आज भी उनका पुश्तैनी घर यहां मौजूद है. शराफत खान का जन्म इसी घर में हुआ था. वाजिद के पिता एक जाने-माने तबला वादक थे.

Advertisement
वाजिद सहारनपुर में अपने पुश्तैनी घर आकर बहुत खुश होते थे (फाइल फोटो) वाजिद सहारनपुर में अपने पुश्तैनी घर आकर बहुत खुश होते थे (फाइल फोटो)

परवेज़ सागर

  • सहारनपुर,
  • 01 जून 2020,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

  • यूपी के सहारनपुर में है वाजिद का पुश्तैनी घर
  • सहारनपुर में ही हुआ था उनके पिता का जन्म

बॉलीवुड के जाने माने संगीतकार साजिद-वाजिद का यूपी के सहारनपुर नगर से बहुत गहरा रिश्ता है. उनके पिता सहारनपुर नगर के ही रहने वाले थे. आज भी उनका पुश्तैनी घर यहां मौजूद है. हर साल एक दो बार साजिद-वाजिद का यहां आना हो जाता था. उनके कई रिश्तेदार आज भी यहीं रहते हैं. वाजिद की मौत की खबर मिलने के बाद से ही यहां गम का माहौल है.

Advertisement

ये भी देखेंः सुपुर्द-ए-खाक हुए वाजिद खान, नम आंखों से परिवार ने दी अंतिम विदाई

42 साल के वाजिद की मौत से सहारनपुर शहर का एक इलाका गमगीन है. दरअसल, उनके पिता शराफत खान इसी शहर के मोहल्ला आली सराय अहमद अली के रहने वाले थे. आज भी उनका पुश्तैनी घर यहां मौजूद है. शराफत खान का जन्म इसी घर में हुआ था. शराफत खान एक जाने-माने तबला वादक थे. करीब 50 साल पहले वे सहारनपुर से निकलकर मुंबई जा पहुंचे. जहां बहुत कम समय में उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई. उन्होंने नौशाद और लक्ष्मीकांत प्यारेलाल समेत देश के तमाम मशहूर संगीतकारों के साथ संगत की.

शराफत खान ने कामयाबी का सफर शुरू होते ही मुंबई में शादी कर ली थी. उनके घर में तीन बेटों ने जन्म लिया. जिनमें सबसे बड़े हैं साजिद, वाजिद मझले थे और छोटे बेटे का नाम जावेद है. तीनों बेटों ने मुंबई में ही तालीम हासिल की. संगीत की शिक्षा पिता शराफत खान और फूफा इकबाल साबरी की सरपरस्ती में हासिल की. इकबाल अफजाल साबरी का नाम कव्वाली और सूफियाना संगीत की दुनिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं. वो भी सहारनपुर से ताल्लुक रखते थे.

Advertisement

साजिद वाजिद की पहली एलबम भी इकबाल अफजाल साबरी के सहयोग से ही आई थी. मुंबई में शिक्षा, दीक्षा और संगीत की तालीम हासिल करने के बावजूद साजिद, वाजिद का लगाव सहारनपुर से कभी कम नहीं हुआ. शराफत खान के छोटे भाई और वाजिद के चाचा अहसान खान भी इस वक्त सहारनपुर में हैं. उनका कहना है कि उन्हें सहारनपुर आना हमेशा पसंद था. अहसान बताते हैं कि वाजिद को ताहरी बहुत पसंद थी. एक बार देहरादून में सलमान खान शूटिंग कर रहे थे. साजिद-वाजिद भी उनके साथ थे. वहां से ये लोग शूटिंग के बाद कार से दिल्ली जाने के लिए निकले. इसी दौरान सलमान खान को भूख लगी. तो साजिद-वाजिद ने उन्हें सहारनपुर की मशहूर ताहरी के बारे में बताया और इसके बाद वाजिद ने अपना काफिला सहारनपुर की तरफ घूमा दिया.

अहसान ने बताया कि वाजिद ने उन्हें फोन किया और ताहरी भिजवाने के लिए कहा. इसके बाद सलमान खान और साजिद-वाजिद का काफिला सहारनपुर शहर के बाहरी इलाके में पहुंचा. जहां अहसान खान ने एक बाइक पर किसी को ताहरी लेकर उनके पास भेजा. वो ताहरी वाजिद ने कार में ही सलमान खान को खिलाई, जिसकी उन्होंने खूब तारीफ की थी. इसके बाद उनका काफिला दिल्ली की तरफ रवाना हो गया. अहसान खान ने बताया कि साजिद-वाजिद की जोड़ी का पहला गाना भी सलमान खान के लिए था और इस जोड़ी ने आखरी गीत भी सलमान खान के लिए कंपोज किया. 'हिंदु-मुस्लिम भाई-भाई' टाइटल वाला ये गीत इन दिनों यूट्यूब समेत सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर धूम मचा रहा है.

Advertisement

ये भी सुनेंः लोकप्रिय संगीत में हिट थी साजिद-वाजिद की जोड़ी

मोहल्ला आली सराय अहमद अली के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता और इस परिवार के नजदीकी राव महबूब बताते हैं कि दोनों भाई यहां आकर बहुत खुश होते थे. वो सहारनपुर आने का बहाना तलाशते थे. जब भी उन्हें शादी ब्याह या अन्य किसी कार्यक्रम में यहां आने का मौका मिलता था, वे सहारनपुर आ जाते थे. राव महबूब के मुताबिक उन दोनों को सहारनपुर का तिलबुग्गा और ताहरी बहुत पसंद थी. साजिद-वाजिद की जोड़ी बिछड़ जाने का सहारनपुर वासियों को खासा अफसोस है. यहां रहने वाले उनके तमाम रिश्तेदार वाजिद की मौत से गहरे सदमे में हैं.

आपको बताते चलें कि मशहूर संगीतकार वाजिद खान का 42 साल की उम्र में रविवार को निधन हो गया. पिछले हफ्ते उन्हें मुंबई में चेम्बूर के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कुछ महीने पहले उनकी किडनी का ट्रांसप्लांट हुआ था और तब से उनकी सेहत ठीक नहीं थी. कुछ दिन पहले उन्हें कोरोना पॉजिटिव भी पाया गया था. रविवार शाम उनकी तबीयत और बिगड़ गई. डॉक्टरों की कड़ी कोशिशों के बावजूद उनकी जिंदगी नहीं बचाई जा सकी. अपने भाई साजिद के साथ वो म्यूजिक कम्पोज करते थे और दोनों भाई की जोड़ी बॉलीवुड में साजिद-वाजिद के नाम से मशहूर थी. उन्होंने कई हिट गाने दिए. खासकर सलमान के लिए दबंग जैसी फिल्मों में उन्होंने कई हिट गीत कम्पोज किए.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement