वडोदरा: 48 साल के व्यक्ति की स्‍वाइन फ्लू से मौत

वडोदरा में स्‍वाइन फ्लू ने 48 साल के एक व्‍यक्ति को अपना शिकार बना लिया. अभी भी देश के कई भागों में स्‍वाइन फ्लू का कहर जारी है. वीडियो । फोटो ।   फ्लू: लक्षण और बचाव । नि:शुल्‍क हेल्‍पलाइन । विस्‍तृत कवरेज 

Advertisement

आज तक ब्‍यूरो

  • अहमदाबाद,
  • 23 अगस्त 2009,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

वडोदरा में स्‍वाइन फ्लू ने 48 साल के एक व्‍यक्ति को अपना शिकार बना लिया. अभी भी देश के कई भागों में स्‍वाइन फ्लू का कहर जारी है.

महाराष्‍ट्र: स्‍वाइन फ्लू से 26 वर्षीय युवक की मौत
वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र के मराठवाड़ा इलाके में स्वाइन फ्लू से एक युवक की मौत हो गई. इसके साथ ही इलाके में स्वाइन फ्लू से अब तक दो लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो गई. स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बीएल सुरवासे ने बताया कि अनिल शेषराव चव्हाण नाम के इस 26 वर्षीय युवक को मिशन अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.

जारी है स्‍वाइन फ्लू का कहर
सुरवासे ने कहा कि चव्हाण के नमूनों की जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हो गई है. उन्होंने बताया कि चव्हाण को श्वसन तंत्र में संक्रमण और बुखार के कारण 19 अगस्त को औरंगाबाद के सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उसके रिश्तेदार उसे कल जालना ले आए थे और उन्होंने उसे मिशन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसे वेंटिलेटर पर रखा गया. इसके पहले गत रविवार को औरंगाबाद के नारगांव गांव के निवासी अर्जुन मदुराम बिहारी नाम के व्यक्ति की स्वाइन फ्लू से मृत्यु हो गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement