योगी बोले- सबरीमाला पर फैसला दे सकता है SC तो राम मंदिर पर भी ले

23 अक्टूबर को योगी आदित्यनाथ जब छत्तीसगढ़ दौरे पर आए थे तो भी उन्होंने कहा था कि अयोध्या में जल्द भव्य राम मंदिर बनेगा. सीएम योगी ने कहा था छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है, उनका यहां आना स्वाभाविक है.  भगवान राम के ननिहाल में मंदिर बन गया है, तो अब अयोध्या में भी मंदिर बनेगा.

Advertisement
फोटो- ANI फोटो- ANI

पन्ना लाल

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 9:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि अगर सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला विवाद पर फैसला दे सकता है तो राम मंदिर पर भी देश की सर्वोच्च अदालत को फैसला देना चाहिए. योगी इंडिया आइडिया कॉन्क्लेव में बात कर रहे थे.

योगी ने एक बार फिर कहा कि राम जन्मभूमि का मुद्दा राजनीति का विषय नहीं है. योगी ने कहा कि ये धार्मिक भावनाओं की बात है. योगी आदित्यनाथ ने सबरीमाला विवाद का जिक्र करते हुए कहा, "किसी के साथ भी भेदभाव नहीं किया जाना चाहिए, यदि सुप्रीम कोर्ट सबरीमाला मंदिर विवाद पर अपना फैसला दे सकता है, तो हम अपील करते हैं कि राम मंदिर पर एक फैसला लिया ही जाना चाहिए, राम जन्मभूमि का मुद्दा राजनीति का विषय नहीं है, ये धार्मिक भावनाओं की बात है."

Advertisement

बता दें कि इससे पहले आज तक से बातचीत के दौरान सीएम योगी ने कहा था कि जल्द ही अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनेगा. 23 अक्टूबर को विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए छत्‍तीसगढ़ पहुंचे योगी ने कहा था कि छत्तीसगढ़ भगवान राम का ननिहाल है, उनका यहां आना स्वाभाविक है.  भगवान राम के ननिहाल में मंदिर बन गया है, तो अब अयोध्या में भी जल्द भव्य राम मंदिर बनेगा. 

इधर सुप्रीम कोर्ट रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद विवाद की सुनवाई के लिए एक नई बेंच का गठन किया गया है. ये बेंच 29 अक्टूबर से इस केस की सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट की इस नई बेंच में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एस के कौल और जस्टिस के एम जोसेफ शामिल हैं. 29 अक्टूबर से अदालत इस बात पर फैसला कर सकता है कि क्या इस केस की रोजाना सुनवाई हो या फिर फिक्स्ड शेड्यूल के आधार पर ही केस पर फैसला हो.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement