योगी'राज' में 3 अफसरों के तबादले, एक सस्पेंड, 15 जून तक गड्ढा मुक्त UP का आदेश

यूपी सरकार ने शनिवार को तीन आईएसएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. जिसमें भवानी, राम केवल और कुमार कमलेश के नाम हैं.

Advertisement
योगी आदित्यनाथ योगी आदित्यनाथ

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 8:23 AM IST

यूपी सरकार ने शनिवार को तीन आईएसएस अधिकारियों के तबादले कर दिए. जिसमें भवानी, राम केवल और कुमार कमलेश के नाम हैं. इसके अलावा राज्य में बीजेपी की सरकार बनने के बाद कुछ पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई को जाति विशेष के अधिकारियों का उत्पीड़न बताने वाले आईपीएस अफसर हिमांशु कुमार को निलंबित कर दिया गया है. साथ ही गरीबों के मुफ्त बिजली कनेक्शन देने और 15 जून तक सड़कों के सभी गडढे भरने का आदेश दिया गया है.

Advertisement

आईपीएस अफसर हिमांशु उन पर सरकारी सेवा आचरण नियमावली का उल्लंघन का आरोप है. कार्रवाई के बाद हिमांशु ने फिर ट्वीट किया 'सत्य की जीत होती है.' 2010 बैच के आईपीएस अफसर हिमांशु विधानसभा चुनाव में मतदान तक फिरोजाबाद के एसएसपी पद पर तैनात थे. विपक्षी दलों की शिकायतों के बाद मतगणना से पहले चुनाव आयोग ने उन्हें एसएसपी पद से हटाकर पुलिस महानिदेशक कार्यालय से संबंद्ध कर दिया था.

इन तीन अधिकारियों के तबादले
भवानी सिंह खंगारौत को मनरेगा का अपर आयुक्त बनाया गया है. भवानी इससे पहले महिला कल्याण विभाग में निदेशक पद तैनात था.

लखनऊ में कृषि उत्पादन आयुक्त शाखा और महिला कल्याण विभाग में प्रबंध निदेशक पद पर तैनात राम केवल को महिला कल्याण निगम पर यथावत रखते हुए निदेशक महिला कल्याण का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

Advertisement

कुमार कमलेश जो समान्य प्रशासन और होम गार्ड के प्रमुख सचिव पद पर हैं, उन्हें इस जिम्मेदारी के साथ-साथ नगर विकास, नगरीय रोजगार और गरीबी उन्मूलम कार्यक्रम विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.

15 जून तक गड्ढा मुक्त करने का निर्देश
आदित्यनाथ योगी जिस दिन से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं, एक के बाद एक आदेश जारी कर रहे हैं. शनिवार को भी यह क्रम जारी रहा. उन्होंने 15 जून तक उत्तर प्रदेश की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के निर्देश जारी कर दिए हैं.

शास्त्री भवन में लोक निर्माण विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, 'विभागीय कार्यों के निस्तारण में दागी फर्मो तथा आपराधिक, माफिया और भ्रष्ट छवि के ठेकेदारों को दूर रखा जाए. इनके स्थान पर अच्छी छवि और गुणवत्तापरक कार्य करने वाले लोगों को अवसर दिया जाए. निविदा प्रक्रिया में ई-टेंडरिंग को लागू कर व्यवस्था को स्वच्छ, पारदर्शी एवं भ्रष्टाचार मुक्त बनाने में मदद मिलेगी.

एक अप्रैल से गरीबों को मुफ्त बिजली कनेक्शन
इस बीच उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में सरकार की प्राथमिकताएं गिनाते हुए कहा कि आगामी एक अप्रैल से गरीबी रेखा से नीचे रहने वालों को नि:शुल्क बिजली कनेक्शन दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा उपयोग की जाने वाली बिजली की पहली 100 यूनिट का शुल्क भी मात्र तीन रुपए प्रति यूनिट के हिसाब से लिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement