NEWSWRAP: त्रिपुरा में ढहाई गई लेनिन की मूर्ति, पढ़ें 5 बड़ी खबरें

इसके अलावा आज मेघालय में नई सरकार शपथ लेगी. सरकार में बीजेपी भी सरकार का हिस्सा है. पढ़िए मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

Advertisement
मंगलवार सुबह की बड़ी खबरें... मंगलवार सुबह की बड़ी खबरें...

मोहित ग्रोवर

  • नई दिल्ली,
  • 06 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

पूर्वोत्तर में चुनावी नतीजों के बाद हिंसा का दौर शुरू हो गया है. बीजेपी समर्थकों ने त्रिपुरा में रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया है. इसके अलावा आज मेघालय में नई सरकार शपथ लेगी. बीजेपी भी सरकार का हिस्सा है. पढ़िए मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

1. त्रिपुरा: 'कमल' खिलते ही BJP समर्थकों ने बुलडोजर से तोड़ी व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति

Advertisement

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव में बीजेपी की शानदार जीत के बाद राज्य से तोड़फोड़ और मारपीट के बाद अब वामपंथी स्मारकों को तोड़ने की खबर आ रही है. आरोप है कि बीजेपी समर्थकों ने साउथ त्रिपुरा डिस्ट्रिक्ट के बेलोनिया सबडिविज़न में बुलडोज़र की मदद से रूसी क्रांति के नायक व्लादिमीर लेनिन की मूर्ति को ढहा दिया गया. साम्यवादी विचारधारा के नायक लेनिन की मूर्ति तोड़े जाने के बाद से वामपंथी दल और उनके कैडर नाराज हैं.

2. जयललिता नहीं रहीं-करुणानिधि बीमार, MGR की तरह मैं चला सकता हूं सरकार: रजनीकांत

दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत सोमवार को चेन्नई स्थित एक कॉलेज में छात्रों से रूबरू हुए. रजनीकांत ने कहा कि वे एक अच्छी सरकार चला सकते हैं. उन्होंने कहा कि अब जयललिता नहीं रहीं, करुणानिधि भी बीमार हैं. उन्होंने एमजीआर का नाम लेते हुए कहा कि मैं उनकी तरह राज्य की सेवा कर सकता हूं. उन्होंने कहा कि एमजीआर जैसे लोग हजारों साल में एक बार पैदा होते हैं.

Advertisement

3. मेघालय में NDA राज, सीएम संगमा समेत 11 मंत्री लेंगे शपथ

पूर्वोत्तर के तीन राज्यों में आए चुनावी नतीजों के बाद अब सरकार बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मंगलवार को कोनराड संगमा मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. गौरतलब है कि एनपीपी की अगुवाई में बन रही सरकार में बीजेपी भी हिस्सेदार है. संगमा करीब सुबह 10 बजे शपथ लेंगे. कोनराड के साथ करीब 11 विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. शपथ ग्रहण समारोह से ठीक पहले गठबंधन में हिस्सेदार HSPDP की मांग थी कि वे गैर बीजेपी-गैर कांग्रेस सरकार का गठन चाहते हैं.

4. JNU के मेस में दाल-रोटी हुई महंगी, विरोध में उतरे छात्र संगठन

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रशासन के एक और फैसले ने वहां के स्टूडेंट्स को नाराज कर दिया है. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में मेस संबंधी कई चार्ज बढ़ाने का नोटिफिकेशन जारी हुआ है. इस वजह से वहां के छात्र नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं. नोटिफिकेशन के अनुसार कई चार्ज में 100 प्रतिशत से लेकर 1900 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है.

5. शूटिंग वर्ल्ड कप: 16 साल की मनु भाकेर को 1 और गोल्ड, मेडल टैली में भारत नंबर 1 पर

मैक्सिको के ग्वाडलजारा में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप से लगातार अच्छी खबर आ रही है. इस वर्ल्ड कप में भारत के शूटर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. टूर्नामेंट के 16 साल की युवा मनु भाकेर का लाजवाब प्रदर्शन जारी है. इस बार उन्होंने ओमप्रकाश मिथरवाल के साथ मिलकर 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्सड टीम इवेंट में गोल्ड पर निशाना साधा.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement