News@9AM: अभी तक की बड़ी खबरें

13 बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ये सभी बैंक विजय माल्या के देश से बाहर जाने पर रोक चाहते हैं. लेकिन विजय माल्या के पहले ही देश छोड़ के जाने की खबर है. योगगुरु बाबा रामदेव जेएनयू में योगशिविर लगाना चाहते हैं. जेएनयू छात्रसंघ ने कहा है कि उन्हें इसपर कोई आपत्ति नहीं है. अभी तक की सभी बड़ी खबरें पढ़े एक साथ.

Advertisement
विजय माल्या के विदेश जाने की आशंका विजय माल्या के विदेश जाने की आशंका

प्रियंका झा

  • नई दिल्ली,
  • 09 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

13 बैंकों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. ये सभी बैंक विजय माल्या के देश से बाहर जाने पर रोक चाहते हैं. लेकिन विजय माल्या के पहले ही देश छोड़ के जाने की खबर है. योगगुरु बाबा रामदेव जेएनयू में योगशिविर लगाना चाहते हैं. जेएनयू छात्रसंघ ने कहा है कि उन्हें इसपर कोई आपत्ति नहीं है. अभी तक की सभी बड़ी खबरें पढ़े एक साथ.

Advertisement
1. पहले ही विदेश जा चुके हैं विजय माल्या
कर्ज में डूबे उद्योगपति और किंगफिशर एयरलाइंस के पूर्व अध्यक्ष विजय माल्या के देश छोड़ने पर रोक लगाने की मांग करते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 13 बैंकों ने मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट दरवाजा खटखटाया था. लेकिन जानकारी मिली है कि माल्या कुछ दिन पहले ही विदेश जा चुके हैं. बैंकों ने कोर्ट से गुहार लगाई थी कि वो माल्या के विदेश जाने पर रोक लगाएं क्योंकि उनपर बैंकों का करीब 9,000 करोड़ बकाया है.

 

2. JNU में योग शिविर करना चाहते हैं बाबा रामदेव
'आजादी' के नारों के बाद अब जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में लोग योगासन करते दिख सकते हैं. योगगुरु बाबा रामदेव ने कैंपस में योग शिविर लगाने की योजना बनाई है. बाबा रामदेव के मुख्य प्रवक्ता एसके तिजारवाला ने बताया, 'बाबाजी चाहते हैं कि जेएनयू में योग शिविर लगाया जाए. इससे वहां के छात्रों को न सिर्फ स्वास्थ्य में लाभ होगा बल्कि विचारों में भी सकारात्मकता आएगी. बाबा खुद जेएनयू में योग सिखाने जाएंगे.

 

Advertisement
3. सरकारी कर्मचारियों को हर शुक्रवार को पहननी पड़ेगी खादी!
सरकारी कर्मचारियों के लिए अब शक्रवार का दिन कुछ खास होने जा रहा है. उन्हें अब हर शुक्रवार को खादी पहनकर दफ्तर जाना पड़ सकता है. देशभर में खादी उत्पादन को बढ़ावा देने और छोटे-छोटे बुनकरों को प्रोत्साहन देने के लिए खादी एवं ग्रामोउद्योग समिति (केवीआईसी) ने सरकार के पास ये प्रस्ताव भेजा है. फिलहाल सरकार इस पर विचार कर रही है.

 

4. डांस बारों के खिलाफ कानून लाएगी सरकार: फड़नवीस
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीसने कहा कि डांस बारों को दोबारा खुलने से रोकने के लिए बुधवार से शुरू हो रहे बजट सत्र में एक विधेयक लाया जाएगा. यह घोषणा सुप्रीम कोर्ट के पिछले हफ्ते आए उस आदेश के मद्देनजर आई है जिसमें बीजेपी की अगुवाई वाली महाराष्ट्र सरकार से कहा गया था कि वह डांस बार मालिकों को संशोधित दिशा-निर्देशों के पालन पर 10 दिन के भीतर लाइसेंस प्रदान करे.

 

5. इंडोनेशिया में दिखा पूर्ण सूर्य ग्रहण, भारत के कुछ हिस्सों में आंशिक नजारा
इस साल का पहला पूर्ण सूर्यग्रहण बुधवार को सुबह करीब साढ़े पांच बजे दुनिया के कई देशों में देखा गया. भारत में यह ग्रहण आंशिक रूप से ही दिखाई दे रहा है.क्योंकि ग्रहण की शुरुआत सूर्योदय के पहले ही हो गई. भारत में आंशिक सूर्यग्रहण का नजारा खासकर नॉर्थ-ईस्ट के राज्यों में दिखेगा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement