टीएम कृष्णा बोले- कला का राजनीतिकरण हो, दिल्‍ली में कॉन्‍सर्ट से पहले ही जुटी भीड़

टीएम कृष्णा ने कहा है कि कला का राजनीतिकरण होना चाहिए. उन्होंने कहा- कला कभी अराजनीतिक नहीं रहा. राजनीति एक खराब शब्द नहीं है.

Advertisement
मशहूर गायक टीएम कृष्णा मशहूर गायक टीएम कृष्णा

अभि‍षेक आनंद

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 7:38 PM IST

कर्नाटक संगीत के मशहूर गायक टीएम कृष्णा दिल्ली की 'आप' सरकार के आमंत्रण पर शनिवार शाम साढ़े छह बजे गार्डन ऑफ फाइव सेंसेज में दिल्ली सरकार द्वारा आयोजित ‘आवाम की आवाज’ कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे. उनके इस कॉन्‍सर्ट के रात 10 बजे शुरु होने की संभावना है. हालांकि, शाम से ही अायोजन स्‍थल पर लोगों की खासी भीड़ जुट चुकी है.

Advertisement

गौरतलब है कि नेहरू पार्क में होने वाले कृष्णा के 17 नवंबर के संगीत समारोह को एएआई द्वारा रद्द किए जाने के बाद आप सरकार कृष्णा के अन्य समारोह का आयोजन करने के लिए आगे आई.

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा- अगर आप सम्मिलित भारत में विश्वास रखते हैं, ऐसा भारत जो सभी धर्म, विचारधारा, जाति से बना हो, तो शनिवार को आपकी उपस्थिति बांटने और बर्बाद करने की कोशिश करने वाली ताकतों के खिलाफ एक स्टेटमेंट होगा.

टीएम कृष्णा ने खुद क्या कहा

कर्नाटक संगीत के मशहूर गायक और एक्टिविस्ट टीएम कृष्णा ने कहा है कि कला का राजनीतिकरण होना चाहिए. उन्होंने टाटा लिट फेस्ट मुंबई में कहा- कला कभी अराजनीतिक नहीं रहा. राजनीति एक खराब शब्द नहीं है. राजनीतिकरण का मतलब, लोगों को जोड़ना है.

Advertisement

कृष्णा ने कहा कि वे नहीं समझते हैं कि कोई कैसे बिना एक्टिविस्ट हुए जिंदा रह सकता है. लोकसभा सासंद और डांसर सोनल मानसिंह की आलोचना करते हुए उन्होंने इंडिया टुडे से कहा- 'उनके लेख (सोनल के) मेरी पॉलिटिकल पोजिशननिंग को लेकर है. वह कहना चाहती हैं कि मेरे इवेंट कैंसल होने के पीछे कोई राजनीति नहीं है. तो फिर क्यों उन्होंने पूरी तरह मेरी पॉलिटिकल पोजिशननिंग जो कि मोदी सरकार के खिलाफ है, को लेकर लेख लिखा है.'

वहीं, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि किसी भी कलाकार को प्रस्तुति देने के अवसर से रोका नहीं जाना चाहिए. सिसोदिया ने ट्विटर पर कहा, 'मैंने टी एम कृष्णा को दिल्ली के लोगों के लिए प्रस्तुति देने के लिए आमंत्रित किया है. कला और कलाकार की गरिमा को बरकरार रखना जरूरी है.'

कृष्णा का कार्यक्रम आयोजित करने पर एएआई के खिलाफ ट्रोल के बाद उनका कार्यक्रम कथित तौर पर रद्द कर दिया गया. कृष्णा मैगसायसाय पुरस्कार विजेता हैं. हालांकि, कृष्णा के संगीत समारोह का संयुक्त रूप से आयोजन कर रहे एएआई और सांस्कृतिक संगठन स्पिक मैके ने कहा था कि कार्यक्रम 'स्थगित' किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement