PM मोदी के आलोचक टीएम कृष्णा का संगीत कार्यक्रम स्थगित, जानें क्या है वजह

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक कार्यक्रम स्थगित करने की वजह तात्कालिक व्यस्तता बताई गई है. इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. असल में यह कार्यक्रम स्पाइक मैके के सहयोग से चाणक्यपुरी में आयोजित होना था.

Advertisement
गायक टीएम कृष्णा गायक टीएम कृष्णा

वरुण शैलेश

  • नई दिल्ली,
  • 15 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:16 PM IST

दिल्ली में शुक्रवार को आयोजित होने वाले शास्त्रीय संगीत और डांस के एक कार्यक्रम को स्थगित कर दिया गया. इस कार्यक्रम में गायक टीएम कृष्णा सहित अन्य कलाकार शिरकत कर रहे थे. कार्यक्रम स्थगित होने की सूचना कार्यक्रम के आयोजकों ने गुरुवार को दी.

इस कार्यक्रम के आयोजकों में एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी शामिल था. एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक राइट विंग ट्रोल्स के कथित रूप से दबाव बनाने के बाद इस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ा है. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन के हवाले से कहा गया है कि कुछ समस्या आने की वजह से इस कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ रहा है. उस दिन कुछ व्यस्तता आ गई जिसकी वजह से हम उस दिन खाली नहीं हैं.

Advertisement

एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की ओर से जारी बयान के मुताबिक कार्यक्रम स्थगित करने की वजह तात्कालिक व्यस्तता बताई गई है. इसमें कहा गया है कि कार्यक्रम की नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी. असल में यह कार्यक्रम स्पिक मैके के सहयोग से चाणक्यपुरी में आयोजित होना था.

इतिहासकार रामचंद्र गुहा ने भी इंडियन एक्सप्रेस में लिखे एक लेख में इस पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है. उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया अंतिम सप्ताह तक इस कार्यक्रम के बारे में ट्वीट करता रहा, लेकिन जैसे ही पता चला कि टीएम कृष्णा भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे, राइट विंग ट्रोल्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया और गाली गलौज होने लगी. कार्यक्रम को रद्द करने की भी मांग उठने लगी. इन ट्रोल्स को संगीत के बारे में कोई जानकारी नहीं है. कृष्णा हिन्दुत्व और मोदी सरकार के आलोचक हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement