टीडीपी को फिर लगा झटका, प्रवक्ता लंका दिनाकर BJP में शामिल

तेलुगू देशम पार्टी में नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. अब टीडीपी प्रवक्ता लंका दिनाकर बीजेपी में शामिल हो गए हैं.

Advertisement
लंका दिनाकर बीजेपी में शामिल लंका दिनाकर बीजेपी में शामिल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 जून 2019,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST

तेलुगू देशम पार्टी में नेताओं के पार्टी छोड़ने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा. अब टीडीपी प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं.

तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. टीडीपी के नेता लगातार पार्टी का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम रहे हैं. इस लिस्ट में अब एक नाम और जुड़ गया है. तेलुगू देशम पार्टी के प्रवक्ता लंका दिनाकर भी बीजेपी में शामिल हो गए हैं. उन्होंने बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी का हाथ थामा.

Advertisement

इसके अलावा टीडीपी बिजनेस सेल के सचिव कोनेरू वेंकट कृष्णन भी बीजेपी में शामिल हो गए.

इससे पहले चंद्रबाबू नायडू की पार्टी तेलगु देशम पार्टी (टीडीपी) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अंबिका कृष्णा भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए. अंबिका कृष्णा एलुरु से विधायक रहे हैं और फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं. वहीं टीडीपी के चार सांसद पहले ही बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. चारों सांसद राज्यसभा सदस्य हैं.

इससे पहले आज कांग्रेस के पूर्व नेता और सांसद एपी अब्दुल्लाकुट्टी और भारतीय राष्ट्रीय लोक दल के राज्यसभा सांसद रामकुमार कश्यप भी बीजेपी में शामिल हो गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement