टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज (TISS) के हैदराबाद परिसर ने अगले आदेश तक अपनी अकादमिक सेशन बंद कर दिया है. इसके साथ ही कार्यवाहक रजिस्ट्रार ने संस्थान की वेबसाइट पर एक नोटिस जारी करते हुए सभी छात्रों से परिसर खाली करने को है. बता दें, स्कॉलरशीप और हॉस्टल की फीस को लेकर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके बाद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन का रास्ता अख्तियार किया है.
छात्रों का विरोध इस बात को लेकर भी है कि संस्थान के परिसर को गैर-आवासीय क्यों बनाया जा रहा है. इसके साथ ही उनका विरोध इसलिए भी है क्योंकि बीए सोशल साइंस का कोर्स बंद कर दिया गया है. छात्रों का आरोप है कि इसकी घोषणा पहले से नहीं की गई इसलिए छात्रों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
मामला सुलझाने के लिए छात्रों और उनके संगठनों ने संस्थान के प्रशासन से कई दफे बात की लेकिन मसला निपटाया नहीं जा सका है. बाद में अपनी मांगें नहीं माने जाने के खिलाफ छात्रों ने भूख हड़ताल भी शुरू कर दी थी. हालांकि बीच बचाव के बाद हड़ताल वापस हुई लेकिन अब कैंपस खाली करने का नया नोटिस जारी होने के बाद छात्रों का विरोध प्रदर्शन और बढ़ गया है.
आशीष पांडेय