केरल के 40 युवाओं ने अटेंड की आईएस की 'जिहादी क्लास'

अफगानिस्तान जाने के दौरान हिरासत में ली गई एक संदिग्ध महिला ने केरल में इस्लामिक स्टेट की क्लास चलाए जाने की जानकारी दी है. उसके इस खुलासे के बाद केरल और कर्नाटक समेत आसपास के इलाकों के 19 लोग पुलिस की निगरानी में आ गए हैं.

Advertisement
आईएस आईएस

सबा नाज़

  • नई दिल्ली,
  • 08 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

अफगानिस्तान जाने के दौरान हिरासत में ली गई एक संदिग्ध महिला ने केरल में इस्लामिक स्टेट की क्लास चलाए जाने की जानकारी दी है. उसके इस खुलासे के बाद केरल और कर्नाटक समेत आसपास के इलाकों के 19 लोग पुलिस की निगरानी में आ गए हैं.

अंग्रेजी अखबार 'हिंदुस्तान टाइम्स' के मुताबिक केरल में पढ़ाने वाली 28 साल की यासमीन अहमद ने जांचकर्ताओं को बताया कि अब्दुल राशिद ने एक 'जिहादी क्लास ' में तकरीबन 40 लोगों को आईएस के बारे में जानकारी दी. केरल निवासी राशिद आईएस एक भगोड़ा है जो आजकल अफगानिस्तान में रहकर आईएस का काम कर रहा है.

Advertisement

केरल पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के एक सूत्र का कहना है कि 'जिहादी क्लास अटेंड करने वाले कुछ लोगों की पहचान कर ली गई है. उन पर निगरानी रखी जा रही है.' यासमीन अहमद को काबुल के लिए उड़ान पकड़ने के दौरान दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था. बताया जा रहा था कि वह काबुल राशिद के साथ काम करने के लिए ही जा रही थी. राशिद का नाम मई और जून के महीने में दक्षिणी भारत से लापता 21 युवाओं की गुमशूदगी से भी जोड़ा जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement