22 भारतीयों संग लापता तेल टैंकर पोत छुड़ाया गया: सुषमा स्वराज

मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 22 भारतीयों सहित मर्चेंट शिप मरीन एक्सप्रेस को छुड़ा लिया गया है.

Advertisement
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज

केशवानंद धर दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:31 PM IST

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को बताया कि पश्चिमी अफ्रीका के बेनिन तट से दूर शनिवार को लापता हुए तेल टैंकर पोत को छुड़ा लिया गया है. ऐसी खबरें आई थी कि इसे समुद्री डाकुओं ने अगवा कर लिया था.

विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा, "मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 22 भारतीयों सहित मर्चेंट शिप मरीन एक्सप्रेस को छुड़ा लिया गया है. हम नाइजीरिया और बेनिन की सरकारों को उनकी मदद और समर्थन के लिए धन्यवाद देते हैं." यह जहाज मुंबई की एंग्लो ईस्टर्न शिपिंग कंपनी का है.

Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि समुद्री डाकुओं ने 4 दिन बाद चालक दल के सभी सदस्यों को छोड़ दिया है. मरीन एक्सप्रेस जहाज में अब भी 13,500 टन गैसोलिन है. 

नौवहन महानिदेशालय के एक अधिकारी ने बताया था कि इस क्षेत्र में सुमद्री लूटपाट का इतिहास रहा है.  बता दें कि पिछले साल जनवरी में एक जहाज एम टी बेनिन के समीप समुद्र में लापता हो गया था. बाद में उसके अगवा होने की पुष्टि हुई थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement