मोदी को बच्चों ने लिखी 1 KM लंबी चिठ्ठी, कहा- जवानों का लें बदला

पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में एलओसी पर भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता के मामले पर स्कूली बच्चों ने पीएम मोदी को एक किलोमीटर लंबी चिट्ठी लिखी है. छात्रों ने पीएम मोदी से देश के जवानों के लिए इंसाफ मांगा है.

Advertisement
नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी

संदीप कुमार सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 03 मई 2017,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

पाकिस्तानी सेना द्वारा जम्मू एवं कश्मीर में एलओसी पर भारतीय जवानों के शव के साथ बर्बरता के मामले पर स्कूली बच्चों ने पीएम मोदी को एक किलोमीटर लंबी चिट्ठी लिखी है. छात्रों ने पीएम मोदी से देश के जवानों के लिए इंसाफ मांगा है.

पाकिस्तान के खिलाफ गुस्सा
सोमवार को एलओसी पर पाकिस्तान की कायराना हरकत में दो भारतीय जवान आर्मी के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर शहीद हो गए थे. मंगलवार को आरएसडी एकेडमी के छात्रों ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की और पीएम मोदी को चिट्ठी लिखकर ये आशा जताईं कि प्रधानमंत्री इस मुद्दे पर कड़ी कार्रवाई करेंगे. छात्रों ने पीएम से अपील की है कि पाकिस्तान को याद दिलाया जाए कि भारत चुपचाप बैठने वालो में से नहीं है. भारत ईंट का जबाव पत्थर से देना जानता है.

Advertisement

छात्रों ने लिखी चिट्ठी
छात्रों द्वारा चिट्ठी में लिखा गया है कि हमारे देश के जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए. प्रधानमंत्री मोदी को सख्त से सख्त कदम उठाना चाहिए और पाकिस्तान को करारा जबाव देना चाहिए. जिससे वो ऐसी हरकत दोबारा करना तो दूर सोच भी ना सके. छात्रों ने अपील की है कि सरकार को इसका बदला लेना चाहिए. एक सिर के बदले 10 सिर पाकिस्तानी सेना के वापस लाने चाहिए. हमें ऐसा कुछ करना चाहिए जिससे पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़े.

छात्रों ने लिखा है कि- 'हमें पाकिस्तान के नापाक इरादों को कामयाब नहीं होने देना चाहिए. कब तक हमारे जवान अपनी जान गंवाते रहेंगे. अगर आज हमने कोई ठोस कदम नहीं उठाया तो पाकिस्तान इसका फायदा उठा सकता है. जल्द से जल्द पाकिस्तान के खिलाफ कोई कार्रवाई करनी होगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement