दून एक्सप्रेस में शराबी ने की स्टूडेंट से छेड़छाड़, गिरफ्तार

दून एक्सप्रेस के एसी कोच में लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर आईआरसीटीसी के कर्मचारियों और दूसरे पैसेंजर्स ने मिलकर आरोपी युवक को पकड़ लिया.

Advertisement
दून एक्सप्रेस में शराबी ने की छेड़छाड़ दून एक्सप्रेस में शराबी ने की छेड़छाड़

केशव कुमार

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 3:44 PM IST

वाराणसी से हावड़ा जा रही एक 21 साल की स्टूडेंट के साथ शराबी पैंसेजर की छेड़खानी का मामला सामने आया है. घटना बुधवार सुबह की है. दून एक्सप्रेस के एसी कोच में लड़की के चिल्लाने की आवाज सुनकर आईआरसीटीसी के कर्मचारियों और दूसरे पैसेंजर्स ने मिलकर आरोपी युवक को पकड़ लिया. युवक को बंडेल स्टेशन पर आरपीएफ के हवाले कर दिया.

Advertisement

आरोपी ने की भागने की कोशिश
ट्रेन के दूसरे पैसेंजर्स के मुताबिक लड़की मंगलवार को यूपी के जौनपुर स्टेशन से ट्रेन में चढ़ी थी. बी1 कोच में शराबी लड़के की हरकत के बाद उसकी नींद खुल गई और वह चिल्लाने लगी. आरोपी युवक ने पकड़े जाने पर चलती ट्रेन से कूदकर भागने की नाकाम कोशिश भी की. टीटी ने मौके पर आकर सबकी बात सुनी और लिखित शिकायत करने की सलाह दी.

हावड़ा स्टेशन पर शिकायत दर्ज
हावड़ा स्टेशन पर जीआरपी थाने में पीड़ित ने लिखित शिकायत दर्ज करवाई. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बुधवार को ही उसे कोर्ट के सामने पेश करने की कोशिश की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement