झारखंड: दून एक्‍सप्रेस की 2 बोगियों में आग, 7 लोगों की मौत

हावाड़ा-देहरादून एक्‍सप्रेस के दो ऐसी कोच में लगी आग. झारखंड में प्रतापपुर के पास पारसनाथ-निमियाघाट स्‍टेशन के बीच ट्रेन के बी-1 और बी-2 कोच में ये आग लगी. हादसे में 2 बच्‍चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है.

Advertisement

आजतक ब्‍यूरो

  • प्रतापुर, झारखंड,
  • 22 नवंबर 2011,
  • अपडेटेड 4:39 PM IST

झारखण्ड के गिरीडीह जिले में मंगलवार तड़के 13009 हावड़ा-देहरादून एक्सप्रेस की दो बोगियों में अचानक आग लग गई. झारखंड में प्रतापपुर के पास पारसनाथ-निमियाघाट स्‍टेशन के बीच ट्रेन के बी-1 और बी-2 कोच में ये आग लगी. हादसे में 2 बच्‍चों समेत 7 लोगों की मौत हो गई है. दो शवों की पहचान कर ली गई है.

दुर्घटना में ट्रेन का बी-1 कोच पूरी तरह जल गया. ट्रेन हावड़ा से देहरादून जा रही थी. रेलवे ने किया आग पर काबू पाने का दावा किया है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक देहरादून-हावड़ा एक्सप्रेस के दो एयरकंडीशनर डिब्बों में सुबह करीब 2.30 बजे आग लगी. यह हादसा निमियाघाट रेलवे स्टेशन के निकट हुआ. पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. आग पर काबू पा लिया गया है. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है.

इस घटना में कई लोग घायल हुए हैं. घटना रात 2.30 बजे की है.

हेल्‍पलाइन नंबर इस प्रकार हैं:
धनबाद हेल्‍पलाइन नंबर- 03262220518, (बीएसएनएसल) 42920 (रेलवे), हाजीपुर- 06224-273293, हावड़ा- 033-26413660, 033-26402241, 033-26402242, मुगलसराय- 05412253255

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement