बीजेपी सांसद राघव लखनपाल बोले- जल्द बने राष्ट्रीय राजमार्ग गश्ती बल

मंगलवार को शून्य काल के दौरान लोकसभा में भी बुलंदशहर गैंगरेप का मामला उठा. बीजेपी सांसद राघव लखन पाल ने सदन का ध्यान घटना की ओर दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर आम आदमी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए.

Advertisement
लोकसभा में उठा सवाल लोकसभा में उठा सवाल

केशव कुमार / अशोक सिंघल

  • नई दिल्ली,
  • 02 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 7:04 AM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई एक गैंगरेप की घटना संसद भवन में सांसदों के बीच भी चिंता का विषय बनी हुई है.

लोकसभा में शून्य काल के दौरान उठाया सवाल
मंगलवार को शून्य काल के दौरान लोकसभा में भी बुलंदशहर गैंगरेप का मामला उठा. बीजेपी सांसद राघव लखन पाल ने सदन का ध्यान घटना की ओर दिलाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश ही नहीं देश भर में राष्ट्रीय राजमार्गों पर आम आदमी की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए. राष्ट्रीय राजमार्गों विशेष गश्ती बल तैयार करना चाहिए और उसे राजमार्गों पर तैनात करना चाहिए.

Advertisement

महिलाओं का हालत पर जताई चिंता
राघव लखन पाल ने कहा कि गश्ती दल तैयार करने से आम आदमी को सुरक्षा मिल सकेगी और वह सुरक्षित यात्रा कर सकेंगे. उन्होंने कहा कि खास तौर से देश के किसी कोने में भी चले जाएं महिलाओं की स्थिति तो और भी खराब है. इसलिए मैं केंद्र सरकार से मांग करता हूं कि वह राजमार्ग गश्ती बल तैयार करें.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement