सरकार के विरोध में सिर्फ 126 वोट, जानें- कहां फेल हुआ सोनिया गांधी का गणित?

जब अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार किया गया था तब सोनिया गांधी ने कहा था कि कोई भ्रम में ना रहे कि कांग्रेस के पास नंबर नहीं है.

Advertisement
सोनिया गांधी सोनिया गांधी

अमित कुमार दुबे

  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:46 PM IST

जब अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस स्वीकार किया गया था तब सोनिया गांधी ने कहा था कि कोई भ्रम में ना रहे कि कांग्रेस के पास नंबर नहीं है. लेकिन जब वोटिंग हुई तो अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में उम्मीद से भी कम वोट गिरे. बड़ा सवाल ये है कि सोनिया गांधी का गणित कहां गड़बड़ा गया?

ये क्या हुआ? कहां फेल हो गया सोनिया गांधी का गणित? बुधवार को मॉनसून सत्र के पहले दिन जब मोदी सरकार के खिलाफ टीडीपी सांसदों की ओर से लाए गए अविश्वास प्रस्ताव को लोकसभा अध्यक्ष ने मंजूरी दी थी तब यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी ने बड़े यकीन के साथ कहा था कि कौन कहता है कि हमारे पास संख्या बल नहीं है?

Advertisement

चूंकि सोनिया गांधी ने नंबर का भरोसा जताया था लिहाजा पार्टी प्रवक्ताओं का मजबूरी थी वो भी इस यकीन के भागीदारी बनें लेकिन कल जब लोकसभा में वोटिंग हुई तो सारा सस्पेंस खत्म हो गया. अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग से पहले कांग्रेस के पास 147 सांसद थे लेकिन अविश्वास प्रस्ताव में वोट सिर्फ 126 ही मिल पाया, यानी उम्मीद से 21 कम. आखिर किसने कांग्रेस को गच्चा दे दिया.

विपक्ष के आंकड़ों के मुताबिक कांग्रेस के 47 सांसदों ने वोट डाला, मध्य प्रदेश में होने की वजह से कमलनाथ वोट नहीं डाल पाए.

टीएमसी के 33

टीडीपी के 16

लेफ्ट के 10

एनसीपी के 7

समाजवादी पार्टी के 7

आरजेडी के 3

आम आदमी पार्टी के 3

एआईडूयूएफ के 3

आईएनएलडी के 2

आरएलडी के 1

आईएमआईएम 1

लेकिन इस हिसाब से 133 वोट मिलना चाहिए था. ऐसे में सात वोट कहां गायब हुए इसका हिसाब नहीं मिल रहा. जाहिर है कांग्रेस वोटों के गणित को मैनेज करने में नाकाम रही, यानी उसके पास जितने वोट थे वो भी वो हासिल नहीं कर पाई जबकि मोदी अपने खाते से वोट पा गए. कांग्रेस की नाकामी इस फ्रंट पर भी रही वो उन दलों को नहीं मना पाई जो वोटिंग से बाहर रह गए.

Advertisement

इन दलों में शिव सेना के 18 और बीजेडी के 19 सांसद शामिल हैं. अगर इन दलों को पार्टी पाले में कर लेती तो कम से कम अपनी नैतिक जीत का दावा कर सकती थी.  लेकिन ऐसा हो नहीं सका. कहीं ना कहीं इसका अंदाजा कांग्रेस को भी था, इसलिए पार्टी नेता नंबर गेम से पैंतरा बदल कर सरकार के खिलाफ मुद्दों पर बात करने लगे.

कहा जाता है कि आपकी तैयारी ना हो तो जबरन किसी टकराने की सोचना नहीं चाहिए, यही सीख कांग्रेस को पीएम मोदी ने भी अपने भाषण में दी थी. इस हार के बाद कांग्रेस बेशक कह सकती है कि संसद में उसे सरकार को घेरने का मौका मिल गया, लेकिन क्या ये मौका उसके लिए मिशन 2019 का लांचिंग पैड साबित हो पाएगा, देखना दिलचस्प होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement