असम: बायोप्सी के नाम पर डॉक्टर ने बिन बताए मरीज का काटा प्राइवेट पार्ट, केस दर्ज

सिलचर के एक निजी अस्पताल में बायोप्सी टेस्ट के नाम पर डॉक्टर ने मणिपुर के मरीज का गुप्तांग काट दिया. मरीज ने डॉक्टर पर बिना अनुमति के ऑपरेशन करने का आरोप लगाया है. डॉक्टर से मिलने पर भी रोक लगा दी गई. पीड़ित ने गुंगुर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • सिलचर,
  • 04 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

असम के सिलचर शहर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एक निजी अस्पताल के डॉक्टर पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगा है. मणिपुर के जिरीबाम जिले के रहने वाले अतीकुर रहमान नाम के मरीज ने आरोप लगाया है कि सिलचर के आरई अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसका प्राइवेट पार्ट को बिना अनुमति के काट दिया.

अतीकुर रहमान को गुप्तांग में संक्रमण की शिकायत थी और इसी के इलाज के लिए वह सिलचर स्थित आरई अस्पताल में भर्ती हुआ था. इलाज के दौरान डॉक्टर ईडन सिन्हा ने बायोप्सी की सलाह दी और मरीज को ऑपरेशन थियेटर ले जाया गया.

Advertisement

मरीज को बिना बताए प्राइवेट पार्ट काटा

मरीज के अनुसार उसे ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी नहीं दी गई थी. बायोप्सी टेस्ट के नाम पर डॉक्टर ने उसका गुप्तांग पूरी तरह काट दिया. पहले तो अतीकुर को कुछ समझ नहीं आया लेकिन ड्रेसिंग खोलने के बाद उसे असलियत पता चली.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

जब उसने डॉक्टर से बात करनी चाही तो अस्पताल प्रशासन ने डॉक्टर से मिलने नहीं दिया. लाचार होकर पीड़ित ने सिलचर के गुंगुर थाने में डॉ. ईडन सिन्हा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल डॉक्टर और अस्पताल प्रशासन की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

(रिपोर्ट- दिलीप कुमार सिंह)

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement