BJP के 'शत्रु' का मोदी पर निशाना- कोई सुने न सुने करे जा रहे हैं मन की बात

किसानों की जिन मांगों को लेकर यशवंत सिन्हा आंदोलन का रुख अख्तियार कर चुके है, उसका वह समर्थन करते हैं'. शत्रुघ्न ने कहा कि किसानों के साथ सदियों से अन्याय हो रहा है. एनटीपीसी के खिलाफ किसान जिन मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, उस मुद्दे पर प्रदेश सरकार को हल निकालना चाहिए.

Advertisement
शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो) शत्रुघ्न सिन्हा (फाइल फोटो)

अनुग्रह मिश्र

  • भोपाल,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 11:43 AM IST

मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में किसानों की मांगों के समर्थन में धरना दे रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा का साथ देने बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा भी रविवार को यहां पहुंचे. सिन्हा के अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा है. सिन्हा बीते कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे हैं.

Advertisement

बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा जबलपुर एयरपोर्ट पहुंचकर कहा, ‘वह छोटे भाई की हैसियत से यशवंत सिन्हा को समर्थन देने आए हैं'. किसानों की जिन मांगों को लेकर यशवंत सिन्हा आंदोलन का रुख अख्तियार कर चुके है, उसका वह समर्थन करते हैं. शत्रुघ्न ने कहा कि किसानों के साथ सदियों से अन्याय हो रहा है. एनटीपीसी के खिलाफ किसान जिन मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं, उस मुद्दे पर प्रदेश सरकार को हल निकालना चाहिए.

मन की बात पर पेटेंट राइट

अभिनेता से नेता बने सिन्हा ने कहा किसानों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वो यहां मन की बात करने नहीं आए हैं क्योंकि उस पर तो किसी का पेटेंट राइट है और वही मन की बात करते जा रहे हैं चाहे कोई सुने या न सुने, लेकिन वो यहां दिल की बात जरूर करेंगे. बता दें पीएम मोदी कार्यालय संभालने के बाद अपने रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में देश को संबोधित करते हैं.

Advertisement

शत्रुघ्न से जब बाबुल सुप्रियो के बयान पर प्रतिक्रिया मांगी गयी तो उन्होंने कहा, ‘कौन बाबुल सुप्रियो.’ मालूम हो कि राजस्थान में बीजेपी द्वारा उपचुनाव में तीनों सीटें हारने पर शत्रुघ्न के बयान पर बाबुल ने बयान दिया था कि शत्रुघ्न को पार्टी को तीन तलाक दे देना चाहिये.

इससे पहले मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में किसानों की मांगों के समर्थन में पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे बीजेपी के असंतुष्ट नेता यशवंत सिन्हा को प्रदेश की आम आदमी पार्टी ने अपना समर्थन दिया है. यशवंत सिन्हा द्वारा एक माह पहले गठित राष्ट्र मंच में शत्रुघ्न सिन्हा भी शामिल हो चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement