उपचुनावों में मात खाई बीजेपी पर शत्रु का निशाना, पार्टी को अहंकार ले डूबा

बिहार में जेडीयू की जीत पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी भविष्य के नेता हैं. अब भी अगर पार्टी ने सबक नहीं लिया तो 2019 में भी ऐसे ही नतीजे होंगे. मैं पार्टी के खिलाफ बगावत नहीं कर रहा हूं, बल्कि सच बोल रहा हूं.

Advertisement
शत्रुघ्न सिन्हा (File) शत्रुघ्न सिन्हा (File)

हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली ,
  • 31 मई 2018,
  • अपडेटेड 4:47 PM IST

उपचुनावों में एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी को मुंह की खानी पड़ी है. विपक्ष के साथ-साथ एनडीए के साथी दल भी बीजेपी पर हमलावर हैं. अब भारतीय जनता पार्टी के भीतर से ही बयान आया है. बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा है कि हम पिछड़े नहीं हैं, बल्कि बुरी तरह हारे हैं, हमें इससे सबक लेना होगा.

शत्रुघ्न सिन्हा बोले कि पार्टी के मंत्री और नेता अब अहंकारी हो गए हैं, लोगों को भाषण से नहीं राशन से फर्क पड़ता है. उन्होंने कहा कि जब ताली कप्तान को मिलती है तो गाली भी कप्तान को मिलनी चाहिए, ये सभी जानते हैं कि कप्तान कौन है.

Advertisement

मोदी लहर पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अगर देश में मोदी लहर होती तो अरुण जेटली अपनी सीट पर चुनाव ना हारते. पार्टी अब दरबारी, सरकारी और बाहरी लोगों से भरी हुई है. शत्रु बोले कि मार्गदर्शक मंडल के लोगों से कभी भी मार्गदर्शन नहीं लिया गया है, उनसे भी कुछ पूछना चाहिए.

बिहार में जेडीयू की जीत पर उन्होंने कहा कि तेजस्वी भविष्य के नेता हैं. अब भी अगर पार्टी ने सबक नहीं लिया तो 2019 में भी ऐसे ही नतीजे होंगे. मैं पार्टी के खिलाफ बगावत नहीं कर रहा हूं, बल्कि सच बोल रहा हूं.

शत्रुघ्न ने कहा कि अभी पार्टी में मेरा क्या होगा, ये तय नहीं है. क्या पार्टी टिकट देगी, या मैं टिकट लूंगा ये वक्त ही बताएगा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए तो अब इस तरह के हालात हो गए हैं कि जाएं तो जाएं कहां अब.

Advertisement

आपको बता दें कि बिहार की जोकीहाट विधानसभा सीट पर लालू यादव की पार्टी आरजेडी ने 41,224 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की है. यहां राजद के उम्मीदवार शाहनवाज आलम को 81,240 वोट मिले, जबकि जदयू 40,016 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement