अमित शाह बोले- यूपी की जनता चाह रही है बदलाव, कांग्रेस ने जमीन, दरिया और आसमान में किया घोटाला

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के इलाहाबाद में सरदार पटेल किसान महासम्मेलन में यूपी सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी की स्थिति सुधारने के लिए बीजेपी की सरकार को सत्ता में लाना जरूरी है. शाह ने लोगों से सपा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की.

Advertisement
अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष

अमित कुमार दुबे

  • इलाहाबाद,
  • 31 मई 2016,
  • अपडेटेड 8:26 PM IST

बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने यूपी के इलाहाबाद में सरदार पटेल किसान महासम्मेलन में यूपी सरकार के साथ-साथ कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि यूपी की स्थिति सुधारने के लिए बीजेपी की सरकार को सत्ता में लाना जरूरी है. शाह ने लोगों से सपा सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील की.

यूपी सरकार को उखाड़ फेंकने की अपील
अखिलेश सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि केंद्र की सरकार देश भर में गांव, गरीब और किसानों के हित में कई योजनाएं लेकर आई है. लेकिन यूपी में ये योजनाएं आम आदमी तक नहीं पहुंच रही है और इसका जिम्मेदार सूबे की अखिलेश सरकार है. उन्होंने दावा किया कि अबकी बार यूपी में बीजेपी की ही सरकार बनेगी.

Advertisement

पीएम मोदी की जमकर तारीफ की
बीजेपी अध्यक्ष ने केंद्र सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि ये सरकार किसानों के लिए फसल बीमा योजना लेकर आई. जिससे किसानों की स्थिति में सुधार हो रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी किसानों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं और उनका एक ही एजेंडा विकास है.

कांग्रेस पर जोरदार हमला
कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस ने जमीन, दरिया और आसमान में घोटाला किया. बीजेपी अध्यक्ष की मानें तो यूपीए सरकार के कार्यकाल में साढ़े 12 लाख करोड़ का घोटाला हुआ था. जबकि पिछले दो साल से केंद्र में एनडीए की सरकार है और इसपर अब तक भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं लगा है.

( ANI की जानकारी के साथ)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement