किसानों की हालत सुधारने के लिए जमीनी स्तर पर लागू हों योजनाएं: सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है किसानों की स्थ‍िति सुधारने के लिए सरकारों को योजनाएं कागज से निकालकर ज़मीन पर लागू कराना होगा.

Advertisement
सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता सुप्रीम कोर्ट ने जताई चिंता

अहमद अजीम

  • नई दिल्ली,
  • 06 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 4:24 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है किसानों की स्थ‍िति सुधारने के लिए सरकारों को योजनाएं कागज से निकालकर ज़मीन पर लागू कराना होगा. किसानों की आत्महत्या के बढ़ते हुए मामलों पर चिंता जताते हुए कोर्ट ने कहा कि, 'हालांकि सरकारें अच्छा काम कर रही हैं, लेकिन किसानों के आत्महत्या के मामले अभी भी बढ़ रहे हैं.'

केंद्र सरकार ने सुनवाई के दौरान कहा कि किसानों की बेहतरी के लिए काफी क़दम उठाये गए हैं, लेकिन इस समस्या को रातो-रात दूर नहीं किया जा सकता. सरकार ने कहा कि जो योजनाएं उसने शुरू की हैं, उनका असर दिखने में कम से कम साल भर का वक़्त लगेगा. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की दलीलों पर सहमति जताई.

Advertisement

छह माह बाद होगी सुनवाई

कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो वरिष्ठ वकील कोलीन गोनज़ल्वेस के सुझावों पर गौर करें ताकि किसानों की आत्महत्या के मामलों को कम किया जा सके. सुप्रीम कोर्ट ने कहा वो याचिका पर 6 महीने बाद विस्तृत सुनवाई करेगा.

CRANTI नाम की गैर सरकारी संस्था की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ये बातें कहीं. CRANTI ने गुजरात में किसानों की आत्महत्या के मामलों को रोकने के लिए ज़रूरी निर्देश की मांग के लिए दायर की गई थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इसे पूरे देश के किसानों की खराब हालात के मद्देनजर देशव्यापी बना दिया था और सभी राज्यों से जवाब मांगा था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement