कांग्रेस का हाथ छोड़ बीजेपी का दामन थामने वाली रीता बहुगुणा जोशी ने खुद को अवसरवादी बताने पर आपत्ति जताई है. रीता ने कहा वो अवसरवादी नहीं हैं. अवसरवादी तो वो होता है जो किसी लाभ के लिए कुछ करे. उन्होंने कहा, 'मैंने 24 साल कांग्रेस को दिए हैं. कांग्रेस 403 से सिमट के 20 सीटों पर पहुंच गई है. मैंने बड़े-बड़े नेताओं के खिलाफ लड़ाई लड़ी.'
रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि यूपी के नेताओं का हाल देखिए. कांग्रेस के टिकट भी सत्ताधारी पार्टी के इच्छा अनुसार बांटे जाते थे. यूपी में किसने कितनी संपत्ति बना ली. कांग्रेस का नेता होते हुए आरटीआई कर लीजिए. पिछले 22 साल में मैंने अपना घर भी गंवा दिया, जिनके पास कुछ नहीं था उनके महल बन गए.
उन्होंने कहा कि कुछ नेता पार्टी का हाथ मरोड़कर, उसे डरा धमकाकर राज्य सभा में बैठ गए हैं. ऐसे लोग जो ठेकेदारी से लेकर पार्टी को गिरवी रख कर व्यक्तिगत लाभ कमा रहे हैं, वे मुझे अवसरवादी कहते हैं. ये बहुत शर्मनाक है.
अंजलि कर्मकार / मौसमी सिंह