नो डेडलाइन ओनली हेडलाइन ही मोदी का असल चेहरा: रणदीप सुरजेवाला

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर देश के नाम पीएम मोदी के संदेश को फ्लॉप कहा. उन्होंने कहा कि पीएम का चेहरा किसी तरह के डेडलाइन के बजाय हेडलाइन का प्रतीक बन गया है. उन्होंने नोटबंदी को महज ढकोसला कह कर खारिज किया.

Advertisement
रणदीप सुरजेवाला रणदीप सुरजेवाला

मौसमी सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 6:04 AM IST

नोटबंदी के 50 दिन पूरे होने पर पीएम मोदी के देश के नाम संबोधन पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि पीएम के इस शुद्धि यज्ञ ने देश भर में 125 लोगों की आहुति ले ली. उन्हें पीएम से उम्मीद थी कि वे देश के नाम इस संबोधन में संवेदना व्यक्त करेंगे लेकिन ऐसा कुछ भी सुनने को न मिला.

Advertisement

रणदीप सुरजेवाला ने आगे कहा कि पीएम मोदी की योजनाएं देश के आम लोगों के फायदे के बजाय सिर्फ 50 उद्योगपतियों के फायदे के लिए बनती हैं. उन्होंने पीएम मोदी से लोगों का पैसा खुद ही न निकाल पाने के अधिकार जब्त कए जाने पर भी सवाल उठाए.

मोदी जी का चेहरा डेडलाइन के बजाय हेडलाइन का प्रतीक...
सुरजेवाला आगे कहते हैं कि पीएम मोदी किसी डेडलाइन के बजाय हेडलाइन से चलते प्रतीत होते हैं. उन्होंने इस मौके पर एक शेर भी पढ़ा 'आज सड़कों की ओर लिखे सैकड़ों नारे ना देख, घर अंधेरा देख आकाश के तारे देख'. वे आगे सवाल करते हैं कि पीएम मोदी ने जननी सुरक्षा योजना के पैसे नहीं दिए. इस पर माफी मांगने के बजाय वे अपनी पीठ थपथपा रहे हैं.
वे आगे कहते हैं कि सरकारी प्रावधानों के तहत पहले से 4 फीसदी घरों का प्रावधान है. पहले तो उन्होंने 7 लाख मकान बनाने का टारगेट नहीं पूरा किया. तिस पर से सरकार ने सिर्फ 1600 मकान बनाए हैं तो काफी कम हैं.
सुरजेवाला आगे कहते हैं कि किसानों को दी जाने वाली छूट सिर्फ झूठ है. पहले लागत के हिसाब से न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करने के वादे किए लेकिन उस पर कुछ भी नहीं कहा गया.

Advertisement

नोटबंदी को कहा ढकोसला...
रणदीप सुरजेवाला ने नोटबंदी को ढकोसला कह कर खारिज किया. उन्होंने कहा कि ढकोसलों से अर्थ व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने वाली. उन्होंने पीएम मोदी पर एक शायरी के माध्यम से तंज कसा कि कसमें वादे प्यार वफा, सब बातें हैं बातों का क्या...


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement